Uttarakhand

उत्तराखंड:- कुछ इस तरह बाजार में मूंगफली खाते नज़र आए सीएम धामी! गजक का भी लिया स़्वाद

Uttarakhand: This is how CM Dhami was seen eating peanuts in the market! Gajak also tasted

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आम आदमी की तरह है कहीं बाहर सड़क पर ही स्ट्रीट फूड का आनंद लेते हुए नजर आते हैं।

अपने स्कूल पहुंचे उत्तराखंड CM, परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में बच्चों से संवाद कर बढ़ाया हौंसला

ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर रोड स्थित अग्रवाल मार्ट के सामने चिरंजीलाल मूंगफली वाले के ठेले पर पहुंचकर मूंगफली ली तथा मूंगफली का स्वाद चखा। सीएम धामी ने अनमोल गजक वालों से गजक ली।

Big breaking : अब आयोग द्वारा कराई गई ये परीक्षा भी हो सकती हैं रद्द
उधमसिंह नगर, जनपद भ्रमण के दौरान फुरसत के पलों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर रोड स्थित अपने पुराने परिचित ठेले वालो से मुलाकात की और चिरंजीलाल मूंगफली वाले के ठेले पर पहुंचकर मूंगफली ली और अनमोल गजक वालों से गजक, मुख्यमंत्री के इस अपनेपन से रेड़ी ठेले वाले खुशी से फुले नही समा रहे है।

Related Articles

Back to top button
Translate »