DEHRADUNUTTARAKHAND
उत्तराखंड : सख्त एसएसपी का एक मानवीय रूप ये भी
परेड अभ्यास के दौरान थके घोड़े को दुलार कर उसे उसकी महत्वता का एहसास दिलाते दून पुलिस कप्तान
अश्व देवा के साथ महामहिम राष्ट्रपति भारत के मान प्रणाम की तैयारी में दून पुलिस कप्तान
देहरादून : आगामी राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति भारत के मान प्रणाम हेतु आयोजित रैतिक परेड की रिहर्सल पुलिस लाइन देहरादून में की जा रही है। रैतिक परेड का नेतृत्व स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा किया जा रहा है।
इस दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा देहरादून पुलिस के अश्व देवा पर सवार होकर महामहिम राष्ट्रपति को सलामी दी जायेगी।