UTTARAKHANDUttarakhand

उत्तराखंड: देश की इस बेटी ने भारतीय सेना में रचा इतिहास, हासिल की बड़ी उपलब्धि

Uttarakhand: This daughter of the country created history in the Indian Army, achieved great achievement

देश की बेटियां हर क्षेत्र में भारत का नाम रोशन कर रही है, साथ ही वही बेटियां भारतीय सेना में शामिल होकर देश की रक्षा भी बखूबी से निभा रही है। वहीं ऐसी ही एक बेटी जिसका नाम कर्नल गीता राणा है, जिसने देश का नाम तो पहले से ही ऊंचा किया है, पर साथ ही उसने इस बार इतिहास भी रचा है। बता दे कि कर्नल गीता राणा के नाम बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। जिसकी जानकारी भारतीय सेना के अधिकारियों ने दी है।

दु:खद: कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक युवती की मौत, एक घायल

अधिकारियों ने बताया कि कर्नल गीता राणा पूर्वी लद्दाख के फॉरर्वड और दूरस्थ इलाके में फील्ड वर्कशॉप की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं। गीता राणा अभी तक कोर ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियर्स में कर्नल थी।

उत्तराखंड: इन जनपदों में बरसेंगे बादल, मौसम पूर्वानुमान देखें
वहीं देश की बेटी गीता राणा को ये जिम्मेदारी मिलने के बाद उनके परिजनों में खुशी का माहौल है। साथ ही सैन्य अधिकारियों ने भी उनकी तारीफ की और बधाई दी।

Related Articles

Back to top button
Translate »