उत्तराखंड: राज्य में स्कूल आने जाने को छात्रों को रोज मिलेंगे इतनेे रुपये
Uttarakhand: Students will get this much money daily to go to school in the state
उत्तराखंड में सरकार प्रदेश के करीब 1000 बेसिक और माध्यमिक स्कूलों को विकसित करने जा रही है। और इन स्कूलों के 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले दूसरे स्कूलों से शिफ्ट होने वाले छात्रों को हर रोज ₹100 बतौर किराया दिया जाएगा।
दरअसल छात्रों को रोज ₹100 बतौर किराए देने के पीछे मंशा यह है कि 5 से 10 छात्र वाले स्कूलों के बीच में एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्कूल बनाया जाना है, जिनमें हर स्कूल में 2 शिक्षकों की नियुक्ति अनिवार्य है।
और आसपास के कम छात्र संख्या वाले स्कूलों के बच्चों को भी यहां शिफ्ट किया जाएगा, लिहाजा उन बच्चों को ₹100 बतौर किराए के रोज दिया जाएगा शिक्षा विभाग के मुताबिक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के साथ प्रदेश भर में करीब 2300 स्कूल जुड़ेंगे। शिक्षा महाविद्यालय ने सरकार को इसका प्रस्ताव भेज दिया है।