SPORTS

केरल बाढ़ राहत कार्य के लिए उत्तराखंड राफ्टिंग दल सम्मानित

अपर्णा रांगड़
ऋषिकेश : एडवेंचर एक्सिस की ओर से आयोजित हाल ही में आई केरल बाढ़ के दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उत्तराखण्ड के राफ्टर्स दल को सम्मानित किया गया ।
एन०आर०एस, यू०एस०ए द्वारा प्रायोजित, एडवेंचर एक्सिस समहू ने सम्मान समारोह का आयोजन किया।

जिसमे बतौर मुख्य अतिथि, श्री गंभीर चौहान, डी.आई.जी., आई.टी.बी.पी औली ने रेस्क्यू टीम को उनके अतुल्य साहस और सेवा भाव के लिये प्रोत्साहित कर सम्मानित किया । जिसमे बचाव दल की अगवाही कर रहे, राफ्टिंग एक्सपर्ट श्री प्रवीण रांगड़ व उनकी 25 सदस्य टीम को सम्मानित किया गया ।

विधित है कि केरल में भीषण बाढ़ की तबाही में, उत्तराखंड से रवाना किया गया एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया(ए.टी.ओ.ए.आई) के राहत व बचाव दल ने करीब 400 लोगो को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गंभीर चौहान व उनकी टीम के साथ-साथ एडवेंचर एक्सिस के उमेश, सुधीर, नितिन और राफ्टिंग इंडस्ट्री के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »