DEHRADUNUttarakhandweather

उत्तराखंड : आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति के साथ सैकड़ों बकरियां मरी, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड : आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति के साथ सैकड़ों बकरियां मरी, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

नैनीताल/देहरादून : मानसून के पहुंचने के साथ शुरू हुआ भारी बारिश का सिलसिला अगले चार दिन भी जारी रहेगा। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों को सतर्क रहने का सुझाव दिया गया है।

भारी बारिश के दौरान मौसम विभाग की ओर से संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने से कहीं-कहीं सड़कों और राजमार्ग के अवरुद्ध होने की आशंका भी जाहिर की गई है। मैदान से लेकर पहाड़ तक के लिए बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, बारिश की स्थिति का लिया जायजा, अलर्ट रहने के दिए निर्देश

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 26 जून को प्रदेश के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और कई दौर की बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

27 और 28 जून को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में बारिश का येलो अलर्ट है। 29 जून को भी प्रदेश भर में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ ही मौसम ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बारिश के बीच बागेश्वर जिले की कपकोट तहसील स्थित पांखू टॉप में आकाशीय बिजली गिरने से लगभग 400 बकरियों की मौत हो गई। वहीं उत्तरकाशी जिले में चार लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिसमें एक की मौत हो गई।

Big News : एसएसपी ने वायरल वीडियो का लिया संज्ञान, दो कांस्टेबल लाइन हाजिर

जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले के पुरोला के कंडियाल गांव में चार लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई। यह सभी मदनी तोक के खेतों में धान की रोपाई कर रहे थे। ग्रामीणों ने चारों झुलसे लोगों को सीएचसी पुरोला पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया। घटना में 55 वर्षीय चंद्र सिंह ज्याड़ा पुत्र अजयपाल, 24 वर्षीय निखिल पुत्र खुशपाल, 18 वर्षीय अशोक पुत्र खुशपाल घायल हो गए।

वहीं 26 वर्षीय अभिषेक पुत्र धृपाल ज्याड़ा की उपचार के दौरान मौत हो गई। सभी को सीएचसी पुरोला में प्राथमिक उपचार दिया गया। जिसके बाद उन्हें देहरादून कोरोनेशन अस्पताल में रेफर किया गया। वहीं नौगांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत जरड़ा के सिनदरा नामे तोक में आकाशीय बिजली गिरने से चार पशुओं की मौत हो गई। पशुओं को चुगाने के लिए गई एक लड़की भी झुलस गई है।

उधर बारिश के बीच पूर्णागिरि मार्ग बाटनागाढ़ के पास मलबा आने से मार्ग बंद हो गया। जिसे जेसीबी के माध्यम से करीब पांच घंटे बाद खोला जा सका। मार्ग बंद होने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

 

Related Articles

Back to top button
Translate »