HARIDWARUttarakhand

Uttrakhand : रेलवे ट्रैक पर दो युवकों को रील बनाना पड़ा भारी, जान गंवा कर चुकानी पड़ी कीमत

Uttrakhand : रेलवे ट्रैक पर दो युवकों को रील बनाना पड़ा भारी, जान गंवा कर चुकानी पड़ी कीमत

हरिद्वार/लस्कर : रेलवे ट्रैक पर दो युवकों को रील बनाना इतना भारी पड़ गया कि जिसकी कीमत उनको अपनी जान गंवा कर चुकानी पड़ी। मोबाइल से रील बनाते समय हरिद्वार के लस्कर में शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव के दो किशोरों की मौत हो गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजनों ने शव को घटनास्थल से ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया।

नशा मुक्त भारत : मादक पदार्थों के विरुद्ध anti-drug e-pledge अभियान शुरू

जीआरपी से मिली जानकारी के मुताबिक देर शाम लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव निवासी दो अलग-अलग परिवारों के सिद्धार्थ सैनी (16) और शिवम (17) गांव के पास स्थित डोसनी पुल पर गए थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों किशोर जब अपने मोबाइल से रील बना रहे थे, तभी रेलवे ट्रैक पर शताब्दी एक्सप्रेस आ गई और दोनों तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए। तुरंत लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन उनको किशोरों के कटे अंग ही मिले।

नशा मुक्त भारत : मादक पदार्थों के विरुद्ध anti-drug e-pledge अभियान शुरू

जानकारी मिलने पर रोते-बिलखते परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। सूचना पर जीआरपी थानाध्यक्ष ममता गोला मौके पर पहुंचीं, उन्होंने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
Translate »