DEHRADUNUttarakhandUTTARAKHAND

उत्तराखंड…. और घर में कैद होकर नमाजी बन गया हिंदु युवक वैभव

बन्द कमरे में नमाज़ पढ़ता था वैभव! पुलिस अलर्ट

देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में एक युवक का आनलाइन मतांतरण कराने का मामला सामने आया है। ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखने वाला यह युवक पिछले 3 वर्ष से नमाज पढ़ता आ रहा है। उसने अपने कमरे की दीवारों पर कुरान की आयतें लिखी हैं।

ब्रेकिंग उत्तराखंड : पर्यटन विभाग में बंपर तबादले, आदेश जारी
बताया जा रहा है कि युवक में यह बदलाव एक पाकिस्तानी यूट्यूबर से जुड़ने के बाद आया, जोकि मोटीवेटर है। इसके बाद युवक परिवार से कटा-कटा रहने लगा। वह अधिकांश समय खुद को अपने कमरे में बंद रखता है। मामला प्रकाश में तब आया, जब पिछले दिनों नमाज पढ़ने से रोकने पर वह पिता पर हमलावर हो गया।

इसके बाद पीड़ित पिता पुलिस के पास पहुंचे। युवक के कुछ इस्लामिक संगठनों से जुड़ाव की बात भी सामने आ रही है। इसको देखते हुए पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। उसके मोबाइल और लैपटाप को कब्जे में लेकर इस बात की जांच की जा रही है कि कहीं उसका पाकिस्तान या अन्य किसी देश से संपर्क तो नहीं है।

उत्तराखंड से बड़ी ख़बर : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़े हर कर्मचारी का हित है सबसे बड़ा – स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार

पुलिस का कहना है कि युवक की चिकित्सकीय जांच भी कराई जाएगी। डोईवाला के बुल्लावाला क्षेत्र में रहने वाले कृष्ण कुमार बिजल्वाण एक निजी कंपनी से सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में बताया कि उनका 24 वर्षीय पुत्र वैभव वर्ष 2019 से अब्दुल कादिर नाम के पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल को फाॅलो करता है। इस चैनल से जुड़ने के बाद उसके आचरण में अचानक बदलाव आने लगा।

वह इस्लाम को अपना धर्म बताने लगा और नमाज पढ़नी शुरू कर दी। पिछले चार वर्ष से वह घर पर अधिकांश समय खुद को कमरे में बंद रखता है। इस दौरान ज्यादातर समय लैपटाप और मोबाइल पर बिताता है। सिर्फ नित्यक्रम और भोजन आदि के लिए ही कमरे से बाहर निकलता है।

वह मुस्लिम धर्म को लेकर मुखर रहता है और समझाने पर मारपीट पर उतारू हो जाता है। वैभव की ये हरकतें बढ़ती देख दो दिन पूर्व पिता को लगा कि उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। चिकित्सक को दिखाने की बात कहने पर वह पिता को पीटने लगा।

इसके बाद पिता डोईवाला थाने पहुंचे और सारी कहानी पुलिस को सुनाई। पालीटेक्निक कर चुका वैभव आइटी में डिप्लोमाधारी है। उसके परिवार में माता-पिता के अलावा तीन बहनें हैं। वर्ष 2021 में वह लापता हो गया था। तब पिता ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी, लेकिन एक दिन बाद ही वह स्वयं घर आ गया।

पुलिस के अनुसार, वह क्रिप्टो करेंसी के लेनदेन से जुड़ गया था। डोईवाला थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि युवक को पूछताछ के लिए लाया गया है। उसके लैपटाप और मोबाइल की जांच की जा रही है। इसी से पता चलेगा कि वह किन व्यक्तियों के संपर्क में था।

कोरोनाकाल के बाद युवक घर से बाहर नहीं निकला। इस कारण वह तनाव में है। उसका इस्लाम के प्रति आकर्षण बढ़ा है और इस्लामिक संगठनों से जुड़े होने की भी जानकारी मिली है। उसके लैपटाप और मोबाइल की जांच की जा रही है। उससे अलग-अलग चरणों में पूछताछ की जाएगी। यह बात भी सामने आई है कि उसने इस्लाम के बारे में आनलाइन ही जानकारी हासिल की। आरोपित ने साफ्टवेयर डेवलपमेंट में पालीटेक्निक से कोर्स किया है, इसलिए उसे अलग-अलग एप के बारे में काफी जानकारी है।

-दलीप सिंह कुंवर, एसएसपी देहरादून

सीएम धामी ने डीजीपी और जिलो के कप्तानों को साफ निर्देश दिए हैं कि अगर कोई ऐसा माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए । इसको लेकर आज सीएम धामी ने डीजीपी एडीजी समेत देहरादून एसएसपी और तमाम पुलिस कप्तानों के साथ मीटिंग भी की और ऐसे मामलों पर नजर बनाने के निर्देश दिये।

Related Articles

Back to top button
Translate »