CAPITALUTTARAKHAND

उत्तराखंड शासन ने पांच IAS, चार PCS, और पांच सचिवालय सेवा के अधिकारियों के विभाग बदले

देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : उत्तराखंड शासन में बढ़े स्तर पर अधिकारियों के प्रभारों में बढ़ा बदलाव किया है शासन ने 5 IAS, 4 PCS, और 5 सचिवालय सेवा के अधिकारियों के तबादले किये गए है।
उत्तराखंड सरकार ने विद्यालयी शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम को फिर महानिदेशक (शिक्षा) का अतिरिक्त दायित्व दे दिया है।  मंगलवार को कार्मिक विभाग की तरफ से यह आदेश किए गए। आईएएस सुंदरम के पास पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता, कृषि, कृषि शिक्षा का भी जिम्मा है।
उधर, प्रभारी सचिव एसए मुरुगेशन से निदेशक ऑडिट वापस लिया है, जबकि अपर सचिव डा. अहमद इकबाल से कौशल विकास एवं सेवायोजन वापस लेकर वित्त का जिम्मा दिया है।
बाध्य प्रतीक्षा में चल रहे डा. आर राजेश कुमार को कौशल विकास एवं सेवायोजन, सूचना, एवं प्रौद्योगिकी व निदेशक प्रशिक्षण बनाया है। आईएएस आनंद स्वरूप से आयुष महकमा वापस ले लिया है।
इसके अलावा पीसीएस आलोक कुमार पांडेय से महानिदेशक शिक्षा व  झरना कामठान से निदेशक प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा व सचिवालय सेवा संवर्ग के अपर सचिव देवेंद्र पालीवाल से आपदा व गरिमा रौंकली से आवास वापस ले लिया है।
पीसीएस उदय राज सिंह को सिंचाई व लघु सिंचाई, आनंद श्रीवास्तव को परिवहन एवं आपदा प्रबंधन, सचिवालय सेवा की मायावती ढकरियाल को आवास, राजेंद्र सिंह नगन्याल को आयुष व वित्त सेवा की अमित जोशी को निदेशक आडिट का अतिरिक्त जिम्मा मिला है।
अधिक जानकारी के लिए सूची देखें …….

Related Articles

Back to top button
Translate »