उत्तराखंड सरकार ने RSS गतिविधियों में भागीदारी की दी मंजूरी
उत्तराखण्ड शासन द्वारा राजकीय कार्मिकों के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की शाखा व अन्य सांस्कृतिक/सामाजिक गतिविधियों में प्रतिभाग किये जाने के सम्बन्ध में पत्र जारी किया गया है।
उत्तराखण्ड शासन
देहरादून: 5 सितम्बर 2024
आनन्द बर्द्धन, अपर मुख्य सचिव
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की शाखा (प्रातःकालीन / सायंकालीन सभा) व अन्य सांस्कृतिक / सामाजिक गतिविधियों में प्रतिभाग किये जाने के सम्बन्ध में।
उपर्युक्त विषय के सम्बन्ध में शासन द्वारा सम्यक विचारोपरान्त यह निर्णय लिया गया है कि किसी भी राजकीय कार्मिक द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की शाखा (प्रातः कालीन / सायंकालीन सभा) व अन्य सांस्कृतिक / सामाजिक गतिविधियों में प्रतिभाग किये जाने को उत्तराखण्ड राज्य कर्मचारियों की आचरण नियमावली, 2002 ( समय-समय पर यथा संशोधित) का उल्लंघन नहीं माना जायेगा।
2 – इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि किसी राजकीय कार्मिक द्वारा राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ (RSS) की शाखा (प्रातःकालीन / सायंकालीन सभा) व अन्य सांस्कृतिक / सामाजिक गतिविधियों में तभी प्रतिभाग अथवा योगदान दिया जा सकेगा, बशर्ते इस कार्य द्वारा उसके सरकारी कर्तव्य एवं दायित्वों में कोई अड़चन न पडती हो। ऐसा प्रतिभाग अथवा योगदान सरकारी कार्यालय अवधि के पूर्व व पश्चात् ही किया जा सकेगा।
3 – इस सम्बन्ध में पूर्व में निर्गत समस्त शासनादेश अभिकमित समझे जायेंगे।