EXCLUSIVE

मोदी जी द्वारा यहाँ किये योग से राज्य को अंतर्राष्ट्रीय फलक पर मिला आने का मौका

  • प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड से जोड़ा योग का संबंध : मुख्यमंत्री  
  • पीएम ने दुनिया को उत्तराखंड के प्रति यह कहकर किया आकर्षित 
  • कि यहाँ की भूमि में  स्फूर्ति है, स्पंदन है और सम्मोहन है

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति मे एफ आर आई देहरादून मे सामूहिक योग प्रदर्शन के शानदार व सफल आयोजन के लिए  प्रदेशवासियों के साथ ही सभी प्रतिभागियों व इससे जुड़ी सभी संस्थाओं व विभागों को धन्यवाद दिया है।

उन्होंने कहा है कि इस आयोजन से देहरादून व उत्तराखंड को अंतरराष्ट्रीय फलक पर आने का मौका मिला  है। योग कार्यक्रम के प्रति लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। न केवल एफ आर आई में लक्ष्य के अनुरूप लोग आए बल्कि पूरे प्रदेश मे जगह जगह पर यहां तक कि घरों मे भी लोगों ने योग किया। योग कार्यक्रम मे प्रतिभागियों ने जिस अनुशासन व लगन का परिचय दिया वह काबिलेतारीफ है। आज के दिन देवभूमि से दुनियाभर में योग के माध्यम से शांति व सामंजस्य का महत्वपूर्ण संदेश गया है। 

मुख्यमंत्री ने आयुष मंत्रालय, प्रदेश के आयुष, सूचना, पुलिस, लोनिवि, स्वास्थ्य, जिला प्रशासन सहित अन्य सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने एफ आर आई के अधिकारियों का भी सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगे भी इसी तरह के उत्साह, एकजुटता से हमें  जनाकांक्षाओं के अनुसार उत्तराखंड को उन्नति के शिखर पर ले जाना है।

वहीँ उन्होंने बताया उत्तराखंड से योग के संबंध को जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन खूबसूरत शब्दों का इस्तेमाल किया। स्फूर्ति…स्पंदन…सम्मोहन। इन तीन शब्दों के इस्तेमाल ने बिना कहे ये बता दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए उत्तराखंड का चयन क्यों किया।

प्रधानमंत्री योग भूमि उत्तराखंड से देश-दुनिया को ठोस संदेश देने में कामयाब भी रहे। इस बार के योग दिवस के लिए पीएम मोदी का हालाँकि उत्तराखंड में प्रधानमंत्री का योग कार्यक्रम हर एक को चौंकाने वाला रहा। जिन लोगों ने इसके सियासी मायने तलाशने चाहे, उनके लिए भी एक कठिन पहेली थी। पहेली यही कि आखिर पांच लोकसभा सीटों वाले उत्तराखंड को इतनी तवज्जो से क्या हासिल होने जा रहा है।

मगर, मोदी ने अपने भाषण में उत्तराखंड और योग के सम्बन्ध को जिस अंदाज में सामने रखा, उसने सारी बात साफ कर दी। योग पर दुनिया को संदेश देने के लिए उत्तराखंड से बेहतर कोई दूसरा विकल्प उनके सामने था ही नहीं। मोदी ने कहा कि उत्तराखंड मां गंगा की पवित्र भूमि है, जहां चारधाम हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा जगदगुरू शंकराचार्य के कदम इस धरती पर पडे़ थे। स्वामी विवेकानंद को भी उत्तराखंड ने आकर्षित किया था। ऐसी धरती पर हमारा एकत्रित होना किसी सौभाग्य से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अनेक दशकों से योग का केंद्र है। यहां के पर्वत योग के लिए प्रेरित करते हैं। जब सामान्य से सामान्य व्यक्ति भी यहां आता है, तो उसे भी दिव्य अनुभूति होती है। यहां स्फूर्ति है, स्पंदन है, सम्मोहन है।

मुख्यमंत्री ने कहा उत्तराखण्ड को अटल जी ने बनाया और आज मोदी जी उत्तरखण्ड को संवार रहे है। जब केदारनाथ को लेकर असुरक्षा का भाव उपजा तो स्वंय प्रधानमंत्री जी ने दो-दो  बार यहाँ आकर इस असुरक्षा का भाव को खत्म किया। यही कारण है आज केदारनथा की तरफ रिकॉर्ड लाखों श्रद्धालु आये हैं।  उन्होंने कहा राज्य के  लिए आॅल वैदर रोड जैसा तोहफा भी प्रधानमत्री जी की देन है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »