Uttarakhand

NDRF की उत्तराखंड को केंद्र से मिली एक बटालियन

  • सांसद अनिल बलूनी ने किया प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार

NEW DELHI : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार जताते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया है। गुरुवार को भारत सरकार ने उत्तराखण्ड राज्य को राष्ट्रीय आपदा राहत बल ( NDRF ) की एक बटालियन स्थायी रूप से आवंटित की है। यह फैसला केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिया गया। 

सांसद बलूनी ने विगत दिनों राज्यसभा में उत्तराखंड की आपदा का विषय उठाया था और केंद्र सरकार से मांग की थी कि बचाव कार्यों में त्वरित सहयोग हेतु उत्तराखंड में NDRF की स्थायी बटालियन की स्थापना की जाय।

श्री बलूनी ने कहा कि राज्य में बादल फटने, भूस्खलन, बाढ़, जलभराव, अतिवर्षा, वनाग्नि जैसी घटनायें घटित होती रहती हैं। ऐसे में राज्य सरकार के सीमित संसाधन पूरी क्षमताओं के बाद भी अपेक्षित राहत नहीं दे पाते। इन परिस्थितियों में NDRF की बटालियन का आवंटन काफी मददगार होगा।

बलूनी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का सदैव उत्तराखंड के प्रति विशेष स्नेह रहा है। केदारनाथ पुनर्निर्माण की उनके द्वारा  निरन्तर निगरानी की जा रही है, वे राज्य की विषम भौगोलिक व कठिन परिस्थितियों से अवगत हैं। ऐसे में उन्होंने राज्य को स्थायी रूप से NDRF की बटालियन आवंटित कर राज्य की जनता को बड़ी राहत है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »