UTTARAKHAND

उत्तराखंड को पहले चरण में मिली एक लाख 13 हज़ार कोविड-19 वैक्सीन

स्पाईस जैट की फ्लाईट से वैक्सीन पहुंची देहरादून एयरपोर्ट

प्रदेश के सभी जिला एवं रिजनल वैक्सीन भण्डारगृहों तक गुरुवार दोपहर तक पहुंचाए जाने की हुई व्यवस्था 

पहले चरण में 16 जनवरी से हैल्थ केयर वर्कर्स, केन्द्रीय स्वास्थ्य संस्थान, मिलिट्री अस्पताल एवं राज्य के सरकारी तथा निजी स्वास्थ्य ईकाईयों पर तैनात सभी हैल्थ केयर वर्कर्स को दी जाएगी वैक्सीन

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : उत्तराखण्ड में शनिवार 16 जनवरी  से आरम्भ होने वाले कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण अभियान को लेकर राज्य सरकार को सीरम इंस्टीटयूट ऑफ इंडिया से कोविड वैक्सीन की 1,13,000 डोज बुधवार दोपहर प्राप्त हो गई हैं।
प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि कोविड-19 वैक्सीन बुधवार  मुम्बई एयरपोर्ट से दोपहर 12ः15 पर स्पाईस जैट की फ्लाईट संख्या- SG779 पर रखी गई और यह वैक्सीन देहरादून एयरपोर्ट पर 2ः45 बजे पहुंची। एयरपोर्ट से वैक्सीन को निर्धारित कोल्ड चेन प्रणाली के अन्तर्गत देहरादून स्थित राज्य केन्द्रीय औषधि भण्डार गृह में सुरक्षित वॉक-इन-कूलर में सुरक्षित रखा गया है।
उन्होंने बताया कि केन्द्रीय औषधि भण्डार से वैक्सीन का वितरण निर्धारित मात्रा के अनुसार अब प्रदेश के सभी जिला एवं रिजनल वैक्सीन भण्डारगृहों को बुधवार सांय तक भेजने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है और कोरोना वैक्सीन गुरुवार प्रातः तक सभी जनपदों के वैक्सीन भण्डारगृह में पहुंच जायेगी। जबकि राज्य के दूरस्थ जनपदों में वैक्सीन गुरुवार दोपहर तक ही पहुंच पायेगी।
उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड को प्राप्त 1,13,000 डोज के सापेक्ष 1,640 डोज केन्द्रीय स्वास्थ्य ईकाईयों के हैल्थ केयर वर्कर, 3,450 आर्मड फोर्स मेडिकल सर्विसेस तथा 1,07,530 डोज राज्य के सरकारी एवं निजी स्वास्थ्य सेवाओं के हैल्थ केयर वर्कर्स के लिए उपलब्ध की जा रही है। इस प्रकार 1,12,620 वैक्सीन डोज का वितरण गुरुवार को ही कर दिया जायेगा।
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि वैक्सीन को प्राप्त करने के लिए सभी जनपदों की वैक्सीन वाहन राज्य मुख्यालय में पहुंच चुकी है तथा वैक्सीन की सुरक्षित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक वैक्सीन वाहन के साथ एक-एक पुलिस स्कॉर्ट वाहन भी उपलब्ध कराया गया है, ताकि वैक्सीन को सुरक्षित पहुंचाया जा सके।
अमित नेगी ने बताया कि वैक्सीन के साथ-साथ निर्माता फर्म द्वारा प्रत्येक डोज के लिए उतनी ही मात्रा में Auto Disposable syringes भी उपलब्ध कराई गई है। जबकि वैक्सीनेशन हेतु प्रत्येक लाभार्थी को एक वैक्सीनेशन कार्ड दिया जायेगा जिसकी आपूर्ति भी वैक्सीन के साथ की जा रही है।
उन्होंने बताया वैक्सीन की अगली खेप शीघ्र ही राज्य को मिलने की सम्भावना है। प्रदेश में वैक्सीनेशन चरणबद्ध तौर पर किया जायेगा, सबसे पहले 16 जनवरी से हैल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन दी जायेगी, जिसमें केन्द्रीय स्वास्थ्य संस्थान, मिलिट्री अस्पताल एवं राज्य के सरकारी तथा निजी स्वास्थ्य ईकाईयों पर तैनात समस्त हैल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन दी जा रही है।

Related Articles

Back to top button
Translate »