DEHRADUNUttarakhandweather

उत्तराखंड : इन जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में आसमान में बादल छाए हुए हैं। कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के कई इलाकों में देर रात से झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक नैनीताल में पिछले 24 घंटे में 72 एमएम रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई वहीं विकासनगर 46 mm और उत्तरकाशी पुरोला में 24mm वर्षा दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने आज मंगलवार को राज्य के नैनीताल ,उधम सिंह नगर ,हरिद्वार ,पौड़ी, चंपावत और अल्मोड़ा जिले में गरज चमक के साथ मध्यम बारिश की संभावना जताई है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है वही शेष जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है और कुछ मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोकेंदार हवाएं चलने की भी संभावना है।

10वीं और 12वीं की परीक्षा सुधार कार्यक्रम की पूरी जानकारी

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में 23 जून तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने बताया 23 जून तक राज्य के पर्वतीय जनपदों में गरज चमक के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है।

वहीं मैदानी इलाकों में कहीं कहीं हल्की बारिश और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी तूफान की संभावना है। 23 जून के बाद प्रदेश के अनेकों हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का औरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जताया है ।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि 23 जून से प्रदेश में प्री–मानसून सावर शुरू होने की संभावना है। वहीं 24 जून के बाद पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश का दौर होगा।

Related Articles

Back to top button
Translate »