उत्तराखंड: यात्रियों से भरी बस सड़क हादसे का शिकार, बस में 30 लोग थे सवार
ऋषिकेश: ऋषिकेश बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर यात्रियों से भरी बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। बस में 30 लोग सवार बताएं जा रहे हैं। इस हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
जानकारी के मुताबिक आज दोपहर एक बस राजस्थान के यात्रियों को बदरीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रही थी, इसी दौरान बस ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर धारी देवी के समीप हादसे का शिकार हो गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया।
बताया जा रहा है, कि बस में 30 लोग सवार थे। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक एक यात्री गंभीर घायल है, जबकि अन्य चोटिल हैं। गंभीर रूप से घायल यात्री को बेस अस्पताल पहुंचाया गया है।
ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर धारी देवी के समीप चमधार में यात्रियों से भरी एक बस पलट गई। बस में 30 लोग सवार थे। बदरीनाथ धाम से राजस्थान जा रही तीर्थयात्रियों की बस के एकाएक ब्रेक फेल होने के चलते बड़ा हादसा होते-होते टला है। वाहन चालक की सूझबूझ से बस सड़क पर ही पलट गई। जिससे वहां पर चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस एसडीआरएफ और प्रशासनिक अमले ने सभी घायलों को बाहर निकाला और उन्हें 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया।
बताया जाता है कि समय सुबह करीब 11:10 बजे बस संख्या- RJ27PB-3699 जो बदरीनाथ से जयपुर राजस्थान जा रही थी। धारी देवी के समीप चमधार के पास ब्रेक फेल होने के कारण बस देवल गढ़ रोड़ पर अचानक पलट गई जिसमें कुल 30 यात्री सवार थे।
सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी श्रीनगर व प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर मय पुलिस बल एवं एसडीआरएफ आपदा उपकरणों सहित तत्काल मौके पर पहुँचकर त्वरित रेस्क्यू कर घायलों को अपने थाने के सरकारी वाहन व 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से बेस चिकित्सालय श्रीकोट उपचार हेतु भेजा गया जहाँ उनका उपचार चल रहा है। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया