उत्तराखंड बजट 2018 : किस विभाग को दिया कितना बजट

गैरसैंण : गैंरसैंण विधानसभा के बजट सत्र में वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने वर्ष 2018-19 का 45,585 करोड़ का बजट सदन पटल पर रखा। बजट सत्र पहली बार गैरसैंण में आहूत किया गया ।हालाँकि त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल का दूसरा बजट है। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल समेत जहाँ सत्ता पक्ष के सभी मंत्री विधायक मौजूद रहे वहीँ विपक्ष भी पूरी संख्या में मौजूद रहा। बजट में विभागों के मिलने वाले पैसे पर भी सबकी नजर रहती है।सरकार द्वारा बताया जा रहा है सरकार के बजट में कृषि ,उद्यान विभाग की योजनाओं पर ध्यान दिया गया है। आपको बताते हैं कि उत्तराखंड सरकार ने इस बार किस विभाग को कितना बजट दिया है।
एक नज़र किस विभाग को कितना बजट :-
निर्वाचन विभाग को 54 करोड़ 12 लाख का बजट
आबकारी विभाग को 26 करोड़ 98 लाख का बजट
लोक सेवा आयोग को 48 करोड़ 27 लाख का बजट
पुलिस एवं जेल विभाग को 1935 करोड़ 61 लाख 19 हजार का बजट
शिक्षा खेल एवं युवा कल्याण और संस्कृति विभाग को सात हजार 701 करोड़ 61 लाख 45 हजार का बजट
चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग को 2286 करोड़ 56 लाख 60 हजार का बजट
आवास एवं नगर विकास विभाग को 1636 करोड़ 4 लाख 34 हजार
सूचना विभाग को 86 करोड़ 46 लाख 46 हजार का बजट
कृषि विभाग को 9666 करोड़ 76 लाख 7 हजार का बजट
सहकारिता विभाग को 94 करोड़ 8 लाख 87 हजार का बजट
ऊर्जा विभाग को 319 करोड़ 93 लाख 92 हजार का बजट
लोक निर्माण विभाग को 2053 करोड़ 92 लाख 35 हजार का बजट
परिवहन विभाग को 273 करोड़ 61 लाख 53 हजार का बजट
पर्यटन विभाग को 183 करोड़ 36 लाख 58 हजार का बजट
वन विभाग को 808 करोड़ 55 लाख 40 हजार का बजट