POLITICS
उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष का तिलिस्म

भाजपा नेतृत्व ले चुका है मुख्यमंत्री, संगठन मंत्री व संघ की राय
देवमीडिया ब्यूरो
देहरादून : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद की खोज देश में CAA और NRC के शोर तले परवान नहीं चढ़ पा रही है। परन्तु इस पद को पाने के लिए राजनीति अपने चरम पर पहुंच गई है और अलग अलग खेमे अपनी अपनी जीत की व्याख्या कर रहे हैं। वैसे मुख्यमंत्री, संगठन मंत्री व संघ की राय आला नेतृत्व पहले ही ले चुका है परन्तु फिर भी सभी नेता अपने अपने गणित पर विश्वास कर रहे हैं।
जैसे ही आला नेतृत्व से ये साफ़ हो गया कि , वो इस बार केवल प्रतिभा,क्षमता व समर्पण को भविष्य की चासनी में गर्म करके ही प्रदेश अध्यक्ष बनाना चाह रहा है तभी से ही क्षेत्र व जाति की राजनीति करने वाले नेताओं की सांसे थम सी गई हैं।
इस बार वरिष्ठ नेता भगत सिंह कोश्यारी व जनरल भुवन चंद्र खंडूरी के खेमे मैदान से नदारद हैं पर अन्य खेमे अभी भी अखाड़े में खम ठोक रहे हैं। जहां भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश का खेमा अजय भट्ट ,अजय टम्टा, मदन कौशिक, केदार जोशी व कुछ अन्य नेताओं की उम्मीदवारी आगे बढ़ा रहा है वहीं निशंक खेमा बंशीधर भगत ,नवीन दुमका व बलराज पासी की उम्मीदवारी को आगे बढ़ा रहा है।
इस सबके बीच राज्य सरकार में मंत्री धन सिंह रावत, संघ से भाजपा में आए कैलाश पंत, कार्यकारी अध्यक्ष नरेश बंसल , विधायक पुष्कर सिंह धामी डार्क हॉर्स बने हुए हैं।