RUDRAPRAYAGUttarakhand

उत्तराखंड : बारिश में जरा संभल कर, यहां गाड़ी के ऊपर गिरा मालवा

रुद्रप्रयाग : आज प्रातः काल थाना गुप्तकाशी पुलिस को जिला पुलिस कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि विद्यापीठ से आगे कालीमठ मार्ग पर वाहन के उपर मलबा आ गया है।

सूचना प्राप्त होने पर गुप्तकाशी क्षेत्रान्तर्गत नियुक्त हाईवे पेट्रोल वाहन व थाना गुप्तकाशी पुलिस के कार्मिक तत्काल घटना स्थल विद्यापीठ से 100 मी आगे कालीमठ रोड पर पहुंचे जहां पर वाहन संख्या UK 13 TA 1444 अर्टिका के उपर पहाड़ी से काफी मलबा गिरा है।

गनीमत ये रही कि वाहन चालक समय रहते वाहन से सुरक्षित निकल गये। इस वाहन को अनिल कुमार निवासी मोथोरावाला देहरादून चला रहे थे। इस वाहन में उनके अलावा कोई नहीं था।

घटनास्थल पर सम्बन्धित अन्य विभाग से समन्वय स्थापित कर जेसीबी की सहायता से मलबा पत्थर व क्षतिग्रस्त वाहन हटवाकर मार्ग सुचारु कराने की कार्यवाही की जा रही है। आम जनमानस से अपील है कि बारिश व बर्फबारी के मौसम में देखभाल कर वाहन का संचालन करें।

राष्ट्रीय राजमार्ग डोईवाला डिवीजन – राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 707 कि0मी0 45 से किलोमीटर 82 त्यूनी से चकराता में रात भर हुई भारी बर्फबारी के कारण बन्द हो गया है। मार्ग खोलने हेतु 2 जेसीबी द्वारा कार्यवाही गतिमान है। उक्त मार्ग खुलने का संभावित समय आज सांयः 3 बजे लगभग बताया गया है।

Related Articles

Back to top button
Translate »