PAURI GARHWALUttarakhand

उत्तराखंड हादसा : यहां मैक्स पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त, रेस्क्यू कर बचायी तीन लोगों की जान

 

उत्तराखंड हादसा : यहां मैक्स पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त, रेस्क्यू कर बचायी तीन लोगों की जान

रिपोर्ट, भगवान सिंह/ सतपुली : उत्तराखंड में सड़क हादसे और दुर्घटनाओं के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं. वही सतपुली से हादसे की खबर सामने आ रही है जहां, सतपुली-दुधारखाल रोड पर मैक्स पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

दुर्घटना पट्टी मल्ला बदलपुर के ग्राम सभा टसीला और ग्राम सभा बसई के बीच हुयी। जहां गूजरखण्ड पेयजल योजना में काम कर रहे एक जम्मू-कश्मीर के मजदूरों से भरी एक मैक्स पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें चालक समेत तीन मौजूद सवार थे।

Breaking : BJP की नई केंद्रीय टीम घोषित, उत्तराखंड से इन्हें मिली जगह

मौके पर मौजूद क्षेत्रवासियों जिसमें रणवीर सिंह नेगी, मल्ला टसीला,भरत सिंह, तल्ला टसीला, अंकित बिष्ट, गूजरखण्ड, बिलोचन्द सिंह बिष्ट, गूजरखंड, पुष्कर नेगी, मल्ला टसीला, भगवान सिंह, दीपक सिंह, सूरज सिंह, डबल सिंह बिष्ट कठवाड़ा, चन्द्र्पाल सिंह नेगी, धीरज नेगी, स्थानीय महिलाओं सहित इलाके के ग्रामीणों ने मिलकर तीनों घायलों को गहरी खाई से रेस्क्यू कर सतपुली अस्पताल भिजवाया।

बाद में पुलिस टीम भी मौके पर पहुँची और रेस्क्यू में सहयोग किया। पुलिस टीम में लाखन सिहं थाना प्रभारी सतपुली के अरविन्द सेमवाल, रोहित सिंह, मुकेश चन्द्र आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
Translate »