UTTARAKHAND

मुख्यसचिव की कर्मचारियों से राज्य हित में हड़ताल वापस लेने की अपील

ऐसी कोई आपातकालीन स्थिति नहीं कि कर्मचारियों को आपातकालीन सेवाएं बाधित करनी पड़ें : मुख्यमंत्री 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

कोरोना वायरस से आए संकट में राज्यवासियों की करें चिंता

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ऐसे समय में जब महामारी का संकट सिर पर है, उसे देखते हुए कर्मचारियों को पहली चिंता राज्यवासियों की करनी चाहिए।

विधानसभा में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री से जब कर्मचारियों के आंदोलन और गुरुवार से आवश्यक सेवाएं ठप करने के एलान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को ऐसा नहीं करना चाहिए। ऐसे समय में जब महामारी का संकट सिर पर हो। फिर ऐसी कोई आपातकालीन स्थिति नहीं कि कर्मचारियों को आपातकालीन सेवाएं बाधित करनी पड़ें। इस संकट के समय उनकी पहली चिंता राज्यवासियों की होनी चाहिए, जिसके लिए उन्हें रोजगार मिला है और तनख्वाह मिल रही है।

देहरादून। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने राज्य कर्मचारियों से राज्य हित में आन्दोलन और हड़ताल वापस लेने की अपील की है। मुख्य सचिव ने कहा कि विभागों द्वारा परफार्मेंस और आउटकम बजट सदन में प्रस्तुत किया जाना है। साथ ही यह वित्तीय वर्ष में विभागों के खर्च का अन्तिम व महत्वपूर्ण समय है।

मुख्य सचिव ने ऐसे समय में राज्य के सर्वांगीण विकास व सभी हितों को ध्यान में रखते हुए संघ से आन्दोलन को तत्काल वापस लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का विश्वभर में प्रकोप फैल रहा है। देश में भी नए मरीज चिन्हित हो रहे हैं। उत्तराखंड राज्य में कोरोना का कोई ऐसा प्रकरण संज्ञान में नहीं आया है। राज्य सरकार सभी स्तरों पर इससे बचाव, रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास कर रही है। इसकी संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए केन्द्रीय गृह सचिव एवं मंत्रिमंडल सचिव लगातार वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हड़ताल के चलते चुनौतीपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो रही है तथा लोकहित प्रभावित होने की आशंका उत्पन्न हो चुकी है। राज्य के विकास और लोक हित के मद्देनजर आंदोलन व हड़ताल वापस लेने की अपील की है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »