DEHRADUNSTATESUttarakhandUTTARAKHANDweather

अपडेट: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने जारी किया पूर्वानुमान! 20 जनवरी तक ऐसा..

Update: Meteorological Center Dehradun has released the forecast! By January 20 like this..

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है पहाड़ों में बर्फबारी के बाद धूप खिलने के साथ ही मैदानी इलाकों में शीतलहर के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के मैदानी इलाकों में अगले 48 घंटे घने कोहरे के साथ ही शीतलहर का प्रकोप रहेगा जिसके चलते कई क्षेत्रों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी।

BJP का रोड शो आज: यहां यातायात रहेगा प्रभावित! देखें एडवाइजरी

वहीं 18 और 19 जनवरी को राज्य के उत्तरकाशी ,चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश व बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के उधम सिंह नगर ,हरिद्वार समेत मैदानी इलाकों में 16 और 17 जनवरी को घने कोहरे के साथ शीतलहर की संभावना है। जिसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पहाड़ के कुछ इलाकों में पाले का प्रकोप रहेगा।

प्रतियोगी परीक्षा के लिए हल्द्वानी पहुंचे युवक की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत! परिजनों में मचा कोहराम
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि दो दिन बाद फिर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि 18 और 19 जनवरी को राज्य के उत्तरकाशी ,चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में कही कही हल्की से मध्यम बारिश व ऊचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। जबकि 20 जनवरी को मौसम शुष्क रहेगा।

Related Articles

Back to top button
Translate »