Update: पहाड़ों में गर्जना के साथ चमकेगी बिजली। बारिश का Yellow अलर्ट जारी

Update: Lightning will flash with thunder in the mountains. Yellow alert issued for rain
देहरादून : उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलता रहता है। उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों में गर्मी का प्रकोप बढ़ा है लेकिन एक बार फिर से मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार और बृहस्पतिवार को पहाड़ में गर्जना के साथ बिजली चमकने और हवाओं के साथ हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
कलस्टर स्कूल गठन को प्रत्येक जिले में होगी बैठकः डॉ. धन सिंह रावत
जारी पूर्वानुमान के अनुसार 17 मई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली के कुछ स्थानों में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि, मैदान के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश का अनुमान है।
इसके अलावा गर्जना के साथ बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने से जान-माल को हानि होने की भी संभावना जताई गई है।जबकि, 18 मई को भी कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावनाएं हैं।
डॉ० अंकित जोशी ने दिया निदेशक माध्यमिक शिक्षा को मांगपत्र
मौसम विभाग ने लोगों को गर्जना के दौरान बिजली से संचालन उपकरणों से दूर रहने और कटी फसल को सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह दी है।