एक तरफ बढ़ रहा कोरोना जांच का दायरा तो दूसरी तरफ बढ़ रही संक्रमितों की संख्या
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : उत्तराखंड में प्रवासियों के अपने घरों की वापसी के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है, वहीं जहां बुधवार दोपहर तक 79 कोरोना संक्रमित ठीक हुए वहीं 38 नए कोरोना संक्रमित लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट की जानकारी स्वस्थ्य विभाग के बुलेटिन में दी गई है।
देर शाम स्वास्थ्य विभाग ने 31 और कोरोना संक्रमित मिलने की जानकारी दी। इस तरह बुधवार को कोरोना संक्रमण के 69 मरीज मिले। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 469 तक जा पहुंची है। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि जहां कोरोना जांच का दायरा बढ़ रहा है वहीं संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी स्वाभाविक है।
बुधवार दोपहर को स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार आज मिली पॉजिटिव रिपोर्ट में देहरादून में तीन, हरिद्वार में छह, पौड़ी गढ़वाल में 13 और टिहरी में 16 कोरोना संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग का मानना था कि शाम तक यह संख्या संक्रमितों की संख्या 450 तक पहुंच सकती है।
देर शाम आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में कोरोना संक्रमण के 31 नये केस मिले हैं, जिनमें सबसे ज्यादा टिहरी जिला में 11, ऊधम सिंह नगर जिला में सात, अल्मोड़ा में छह, नैनीताल व पिथौरागढ़ में तीन-तीन, देहरादून जिला में एक मामला शामिल है। ये सभी हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात से यात्रा करके उत्तराखंड पहुंचे हैं। कुल मिलाकर बुधवार शाम तक राज्य.में कोरोना संक्रमण के 469 केस मिल चुके हैं।
अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि प्रदेश में सैंपलिंग बढ़ाने से संक्रमितों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।उन्होंने बताया प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर इस समय लगभग 2.14 प्रतिशत आंकी गई है।