UTTARAKHAND

केदारनाथ में पड़ी छह फ़ीट तक बर्फ …… देखिए नज़ारे

जिला प्रशासन ने किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए तैयार रखे हैं हैलीकॉप्टर 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

केदारनाथ : केदारनाथ धाम में  लगभग छह फ़ीट तक बर्फ गिर चुकी है।  वहां तापमान भी माइनस छह डिग्री सेंटीग्रेट दर्ज किया गया है।  केदारनाथ में बर्फवारी से पुनर्निर्माण कार्यों में बर्फवारी के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  आजकल बर्फवारी से सभी पुनर्निर्माण आर्य ठप्प पड़े हुए हैं।  मज़दूर ठण्ड से ठिठुर रहे हैं।  जबकि अभी वहां खाद्यान सामग्री की कोई समस्या तो नज़र नहीं आयी। क्योंकि बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी कपाट बंद होने से पहले मज़दूरो और देखरेख करने वाले कर्मचारियों के लिए राशन जुटा लिया गया था।  लेकिन यदि मौसम इसी तरह खराब रहा तो केदारनाथ धाम में रह रहे लोगों के सामने खाने के सामान की समस्या खड़ी हो सकती है।  हालांकि जिला प्रशासन ने किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए हैलीकॉप्टर तैयार रखे हुए हैं , लेकिन यदि मौसम ऐसा ही रहा तो हेलीकाप्टर भी घाटी में नहीं जा पाएंगे। 

वहीं लगातार हो रही बर्फवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ पुनर्निर्माण में खलल डाल दिया। शंकराचार्य की समाधि जैसे कुछ कार्यों के पूरे होने की डेडलाइन 31 दिसंबर रखी गई थी। लेकिन पिछले एक महीने से मौसम की गुस्ताखियों के कारण धाम में काम बंद है।  हालांकि बीते 16 नवम्बर को केदारनाथ धाम के कपाट बंद होते ही यहां पुनर्निर्माण कार्य भी थमने लगा है। कपाट बंद होने के बाद हुई भारी बर्फबारी के चलते तैनात पुलिस, कर्मचारी और मजदूर वापस लौट गए। पिछले वर्षों में दिसंबर के महीने में भी धाम में कम बर्फबारी के कारण पुनर्निर्माण के काम होते रहे थे।

पुनर्निर्माण का कार्य कर रही कंपनी वुडस्टोन के प्रभारी मनोज सेमवाल का कहना है कि भारी बर्फबारी के चलते अब अगले साल 10 मार्च से ही धाम में दोबारा काम शुरू होगा। 

[videopress haGnHR0s]

Related Articles

Back to top button
Translate »