UTTARAKHAND

उत्तराखंड में सैर सपाटा करके लौट रहे यूपी के विधायक समेत सात लोग नजीबाबाद में गिरफ्तार

यूपी के विधायक अमनमणि त्रिपाठी सहित 12 लोगों को मुनिकी रेती में गिरफ्तार करके निजी मुचलके पर छोड़ा था

लौटते समय यूपी के बिजनौर जिले के नजीबाबाद में गिरफ्तार किए गए विधायक समेत सात लोग 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। उ्त्तराखंड के एक वरिष्ठ नौकरशाह की आवभगत में उत्तराखंड में सैर सपाटा करके लौट रहे यूपी के विधायक अमनमणि त्रिपाठी सहित सात लोगों को बिजनौर के नजीबाबाद में गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं अमनमणि त्रिपाठी के मामले से उत्तर प्रदेश सरकार ने भी किनारा करते हुए प्रेस नोट जारी किया है। विधायक सहित सात लोगों को लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाया गया।
सोमवार सायं कोटद्वार बार्डर पर समीरपुर नहर पुलिया पर उत्तरप्रदेश पुलिस ने दो गाड़ियों को रोका उनके पास कोई पास नहीं मिला एसपी बिजनौर संजीव त्यागी के अनुसार विधायक सहित सात लोगों को महामारी फैलाने , लॉक डाउन का उलंघन और 51-बी आपदा प्रबंधन धाराओ में गिरफ्तार किया गया .
देहरादून जिला प्रशासन से अनुमति मिलने पर विधायक अमनमणि त्रिपाठी दस लोगों के साथ तीन गाड़ियों में उत्तराखंड की सैर पर निकले थे। विधायक ने अपने साथियों के साथ यूपी के बिजनौर जिला से उत्तराखंड के पौड़ी जिला में एंट्री की थी। विधायक और उनके साथियों को श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ की यात्रा करने की अनुमति दिलाने की पैरवी करते हुए उत्तराखंड के अपर मुख्य सचिव ने देहरादून जिला प्रशासन को पत्र लिखा था। 
कोरोना संक्रमण की वजह से घोषित लॉकडाउन के संबंध में केंद्र सरकार की सभी गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाते हुए विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने उत्तराखंड की सैर की। उन्होंने बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम जाने का उद्देश्य यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता जी के पितृ कार्य बताया था।
विधायक ने उत्तराखंड की सैर के दौरान कई जिलों में प्रशासन और पुलिस पर रौब जमाया। चमोली जिला के गौचर में उनकी एक नहीं चली तो बैरियर पर पुलिस, प्रशासन के अफसरों पर दबाव बनाने की कोशिश करते हुए हंगामा किया। यहां से आगे बढ़े पर पुलिस ने कर्णप्रयाग में रोक कर इनको वापस रवाना कर दिया।
बाद में टिहरी गढ़वाल जिला की मुनिकीरेती पुलिस ने राष्ट्रीय आपदा एक्ट और धारा 188 के तहत इनको गिरफ्तार कर लिया। विधायक सहित 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए गए। बाद में इनको निजी मुचलके पर छोड़ा गया। उत्तराखंड से वापस जाते हुए विधायक सहित सात लोगों को बिजनौर के नजीबाबाद में गिरफ्तार कर लिया गया। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »