देवभूमि मीडिया ब्यूरो —मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1883.39 करोड़ के शहर के विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के लिए टाल दिया। बता दें कि हरदोई रोड के जॉगर्स पार्क में प्रबुद्धजन सम्मेलन में ये शिलान्यास और लोकार्पण किए जाने थे।
मुख्यमंत्री ने कहा, शहर के विकास के लिए सांसद व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह प्रयत्नशील हैं। ऐसे में उनकी मौजूदगी में ही यह लोकार्पण-शिलान्यास किया जाएगा।
लखनऊ के अंदर पहले शहीद पथ का निर्माण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय हुआ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के प्रयास से आज किसान पथ का निर्माण हो रहा है। यह किसान पथ आउटर रिंग रोड के रूप में एक बेहतरीन कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने और राजधानी को जाम मुक्त करने के एक नए अभियान का हिस्सा हैउसका आज शिलान्यास प्रस्तावित था।
ग्रीन कॉरिडोर हो या लखनऊ की नई आवासीय सुविधा का कार्य या फिर अटल बिहारी वाजपेयी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पं.दीनदयाल उपाध्याय के प्रेरणा स्थल का कार्यक्रम, ये तभी होने चाहिए जब रक्षामंत्री यहां उपस्थित रहें। जल्द ही रक्षामंत्री का समय लेकर एक भव्य कार्यक्रम के माध्यम से उन विकास कार्यों के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया जाएगा।
इससे पहले सोमवार पूरी रात विभागों में अधिकारी-कर्मचारी लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे रहे। विकास कार्यों की सूची तैयार हुई। लोकार्पण-शिलान्यास के पत्थर भी बनकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए। पर, अंतिम समय में खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों और शहर के लोगों को चौंका दिया।