CRIME

गोविंद बल्लभ पंत कृषि विवि के सहायक कुलसचिव ने की खुदकशी

पंतनगर : गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव अजीत कुमार सक्सेना ने बुधवार को घर में फंदे से लटककर खुदकशी कर ली। उन्होंने सुसाइड नोट में अपनी वरिष्ठ महिला अधिकारी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। सक्सेना 31 दिसंबर 2018 को सेवानिवृत्त होने वाले थे।एसपी सिटी  देवेंद्र पींचा के अनुसार  फिलहाल मृतक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। मौके से मिले सुसाइड नोट की जांच की जाएगी। 

मूलरूप से बरेली के कोहाड़ापीर मोहल्ला निवासी अजीत कुमार सक्सेना पंत विश्वविद्यालय में सहायक कुलसचिव पद पर कार्यरत थे। उनकी पत्नी साधना विश्वविद्यालय के बालनिलयम शिशु विद्यालय में संविदा पर शिक्षिका हैं। साधना ने बताया कि उनके पति रोज कार से उन्हें स्कूल छोड़ने के बाद अपने कार्यालय जाते थे। बुधवार को उन्होंने पत्नी को अकेले जाने के लिए कहा।

दोपहर बाद जब वह विश्वेसरैया इन्कलेव स्थित अपने आवास संख्या 1806 पर पहुंची तो पति को छत में लगे पाइप से फंदे पर लटके हुए देखा। उन्होंने तुरंत पड़ोसियों को सूचना दी। लोगों ने अजीत को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेज दिया है। 

अजीत कुमार के सहयोगियों ने बताया कि अजीत विभागीय कार्यों के बोझ के चलते अक्सर अवसाद में चले जाते थे। पिछले दिनों एक महीने तक चिकित्सा अवकाश पर भी रहे थे। उनका बेटा पारस गुरुग्राम में प्रतिष्ठित कंपनी में कार्यरत है, जबकि पुत्रवधू चंडीगढ़ में एम फार्मा कर रही है। एक साल पूर्व ही उनके बेटे की शादी किच्छा के एक सम्मानित परिवार में हुई थी। 

पुलिस को अजीत सक्सेना के आवास से फ्रिज के ऊपर रखा एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में लिखा है कि वह अपनी पत्नी, बहू और बेटे से बहुत खुश हैं। उनकी वरिष्ठ अधिकारी उन्हें प्रताड़ित करती रहती हैं। उन्हीं के कारण वह आत्महत्या कर रहे हैं। उप निरीक्षक नरेश कोहली ने बताया कि जांच के बाद सुसाइड नोट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

– 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »