अंकिता को न्याय दिलाने के लिए संयुक्त महिला संगठन ने उठाई आवाज, अपनी जांच रिपोर्ट की पेश
United women’s organization raised voice to get justice for Ankita, presented its investigation report
रिपोर्टर रजत कुमार: उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है। हालांकि उसके हत्या के सभी आरोपी सलाखों के पीछे हैं लेकिन अंकिता के परिजन और प्रदेश की जनता इस मामले में जांच से नाखुश है.इसी के चलते आज संयुक्त महिला संगठन और महिला आंदोलनकारियों ने प्रेस क्लब में पीसी की और भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए। साथ ही एक जांच रिपोर्ट भी पेश की जिसे अंकिता और उसके दोस्त की चैट है.
Mdda के नए vc ने दूनवासियों को दी बड़ी सौगात
संगठन सदस्य मलिका विर्दी ने कहा कि पर्यटन विभाग को ऐसे रिजॉर्टो का रजिस्ट्रेशन करने से पहले पूरी जांच करनी चाहिए और खामियां पाने पर ऐसे रिजॉर्टो का रजिस्ट्रेशन रद्द करना चाहिए. इसी के साथ उत्तराखंड की बेटियों को पूरी सुरक्षा देनी चाहिए जो गांव से शहरों में कमाने आती है.
देहरादून: डीजी हैल्थ भी नहीं सुलझा पाए गोल्डन कार्ड की विसंगतियां
इसी के साथ महिलाओं ने भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड में हुए बड़े अपराधों में भाजपा नेताओं की संलिप्तता रही है. रिजॉर्ट में तैनात पुलिस पर भी संयुक्त महिला संगठन ने गंभीर आरोप लगाए हैं.इसी के चलते सरकार सीबीआई जांच से डर रही है लेकिन अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में महिलाओं ने सीबीआई जांच की मांग की है ताकि अंकिता को न्याय मिले।