RUDRAPRAYAG

केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने सपरिवार किये केदार बाबा के दर्शन

  • -मां गंगा का लिया आर्शीवाद, पंडा समाज के साथ बिताया कुछ पल 
गुप्तकाशी । केन्द्रीय कानून एवं सूचना मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मंगलवार को पत्नी माया के साथ बाबा केदारनाथ के दर्शन किये। केदारनाथ मंदिर के पीछे बने वीआईपी हेलीपैड पर लैंडिंग के बाद केन्द्रीय मंत्री आॅल टेरेन व्हैकल के जरिये मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले सरस्वती नदी पर मां मंा गंगा के दर्शन किये। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री ने वीआईपी गेट के जरिये मंदिर में गये और 15 मिनट तक बाबा केदारनाथ की पूजा अर्चना की। 
पूजा करने के बाद केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने केदारनाथ में चल रहे निर्माण कार्यों को देखा और काफी प्रसन्नता जताई। उन्होंने तीर्थ पुरोहितों से भी मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। तीर्थ पुरोहितों ने केन्द्रीय मंत्री से वीआईपी दर्शन पर रोक लगाने की मांग की। साथ ही कहा कि केदारनाथ तक सड़क पहुंचने के बाद तीर्थयात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।
उन्होंने कहा कि यात्रा में इस बार काफी इजाफा हुआ है, जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है। केन्द्रीय मंत्री ने पुलिस जवानों की सराहना भी की। कहा कि विषम परिस्थितियों में पुलिस के जवान केदारनाथ में ड्यूटी दे रहे हैं। इस मौके पर सीओ अभय कुमार, एसआई विपिन चन्द्र पाठक, तीर्थ पुरोहित श्रीनिवास पोस्ती, उमेश पोस्ती, कुबेरनाथ पोस्ती, विनोद शुक्ला, अरविंद सेमवाल सहित कई मौजूद थे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »