केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने की मोबाइल एप की लांचिंग
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की परीक्षाओं में बैठने के लिए छात्र अब इस नए मोबाइल एप के माध्यम से मॉक टेस्ट दे सकते हैं
देवभूमि मीडिया ब्य़ूरो
नई दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने ‘नेशनल टेस्ट अभियान’ नाम का मोबाइल एप जारी किया है। इस एप को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने विकसित किया है, जो उम्मीदवारों को आगामी परीक्षाओं जैसे जेईई मेन, एनईईटी के लिए मॉक टेस्ट देने में सक्षम बनाता है।
इस एप की शुरुआत, उम्मीदवारों को उनके घरों में सुरक्षा और सुविधा के साथ उच्च गुणवत्ता वाले मॉक टेस्ट की सुविधा प्रदान करने के लिए किया गया है, क्योंकि लॉकडाउन जारी रहने के कारण शैक्षणिक संस्थानों और एनटीए के टेस्ट-प्रैक्टिस सेंटर (टीपीसी) बंद रहने से छात्रों को नुकसान उठाना पड़ रहा था और भरपाई की मांग की जा रही थी।
देशभर के छात्र, आगामी जेईई, नीट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की अच्छी तरह से तैयारी करने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले टेस्ट के लिए इस एप का उपयोग कर सकते हैं, वो भी मुफ्त में। इन टेस्ट को आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। उन्हें ऑफलाइन रहते हुए भी पूरा किया जा सकता है, इस प्रकार से इंटरनेट की उपलब्धता पर भी बचत की जा सकती है।
मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा, “समय पर लॉन्च किए गए इस एप को यह सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है कि कोई भी छात्र अभ्यास टेस्ट के संपर्क में आने से पीछे न रह जाए, विशेष रूप से शिक्षण संस्थानों और एनटीए के टेस्ट-प्रैक्टिस सेंटर बंद होने के कारण छात्रों को हो रहे नुकसान की भरपाई की जा सके, जो कि कोविड-19 लॉकडाउन के कारण बंद हैं।”
यह एप भारत में सभी छात्रों को स्मार्टफोन या कंप्यूटर पर अभ्यास परीक्षण उपलब्ध कराएगा, भले ही उपकरणों तक उनकी पहुंच और नेटवर्क की गुणवत्ता का स्तर जैसा भी हो। एप में एक ऑफलाइन मोड भी है, जहां पर छात्र मॉक टेस्ट को डाउनलोड करने के बाद, इंटरनेट के बिना भी टेस्ट देने में सक्षम हो सकते हैं। यह एप एंड्रॉयड आधारित स्मार्टफोन और टैबलेट पर काम करता है और इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह एप जल्द ही आईओएस पर भी उपलब्ध होगा।
एक बार जब छात्र इस एप को डाउनलोड करते हैं, उन्हें कुछ बुनियादी विवरणों के साथ साइन-अप या पंजीकरण करना होगा, एक निःशुल्क खाता बनाना होगा और फिर वे अपनी चयनित परीक्षा के लिए मुफ्त में मॉक टेस्ट देना शुरू कर सकते हैं।
एनटीए द्वारा प्रत्येक दिन एप पर एक नया मॉक टेस्ट जारी करने की योजना है, जिसे छात्र ऑफ़लाइन डाउनलोड और टेस्ट देने का प्रयास कर सकते हैं। एक बार टेस्ट पूरा हो जाने के बाद, छात्र टेस्ट को जमा करने के लिए फिर से ऑनलाइन हो सकते हैं और अपनी टेस्ट रिपोर्ट देख सकते हैं।
“यह बात स्पष्ट है कि इस एप के प्रमुख लाभों में से एक यह भी है कि एक बार छात्र टेस्ट डाउनलोड कर लेते हैं, तो यह इंटरनेट कनेक्टिविटी के बिना भी पूरी तरह से काम करता है, जो कम बैंडविड्थ वाले क्षेत्रों के छात्रों के लिए लाभप्रद साबित होगा और बड़े पैमाने पर ऑनलाइन टेस्ट की तैयारी के रास्ते में आने वाली बाधाओं को दूर करेगा।
मानव संसाधन मंत्री ने कहा कि एनटीए ने http://nta.ac.in/abhyas/help पर व्यापक समर्थन प्रणाली भी विकसित की है। एनटीए ने लोकार्पण के पहले सात दिन के लिए सुबह 10 बजे से लेकर आधी रात तक लाइव सपोर्ट देने की भी व्यवस्था की है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि छात्रों द्वारा अनुभव किए गए किसी भी मुद्दे पर सक्रिय रूप से कार्य किया जा सके”।