DEHRADUN

मोहब्बेवाला में बेकाबू ट्रक फोर्ड शोरूम में घुसा, दीवार तोड़ी, कई गाड़ियाँ क्षतिग्रस्त

मोहब्बेवाला में बेकाबू ट्रक फोर्ड शोरूम में घुसा, दीवार तोड़ी, कई गाड़ियाँ क्षतिग्रस्त

राजधानी देहरादून के मोहब्बेवाला क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक अनियंत्रित ट्रक अचानक फोर्ड कार शोरूम में जा घुसा। तेज़ रफ्तार से आ रहे इस ट्रक ने पहले शोरूम की दीवार को जोरदार टक्कर मारी और फिर अंदर खड़ी कई नई गाड़ियों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।

घटना सुबह के समय की बताई जा रही है, जब ट्रैफिक कम था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की गति काफी तेज़ थी और चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते यह हादसा हुआ। ट्रक दीवार तोड़ते हुए सीधे शोरूम के अंदर जा घुसा और वहां खड़ी कई महंगी गाड़ियों को चकनाचूर कर दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और ट्रक को शोरूम से बाहर निकाला गया। शोरूम प्रबंधन द्वारा क्षति का आकलन किया जा रहा है। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »