UKSSSC Upd
ate : उत्तराखंड में लंबे समय से इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKsssc) ने स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इसके अलावा चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन लिए बुलाया जायेगा। इस संबंध में आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने आदेश जारी किया है।
कोरोनेशन अस्पताल में प्रसव दर कम होने पर DM ने नाराजगी व्यक्त की, दिए निर्देश
आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत द्वारा जारी आदेश के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों में पहले नंबर पर नौमान आएं हैं, जबकि दूसरे स्थान पर संदीप सिंह, और तीसरे स्थान पर धीरज गुसाईं आएं हुए हैं।
आयोग द्वारा गत 9 जुलाई को 442 केंद्र पुनः परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसकी उत्तर पुस्तिका 14 जुलाई को आयोग ने जारी कर दिया। हालांकि इसी क्रम में शुक्रवार को आयोग ने दो गुना युवाओं की मैरिट लिस्ट जारी कर दी है।
इस भर्ती परीक्षा में छात्रावास अधीक्षक, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, मैट्रन केयर सह हॉस्टल इन्चार्ज, सहायक चकबन्दी अधिकारी, सहायक प्रबंधक उद्योग, सहायक समाज कल्याण अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी, सहायक स्वागती, संरक्षक कम डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, संवीक्षक, सुपरवाईजर (केवल महिलाओं के लिए) के पद शामिल थे।
आयोग के सचिव ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को 26 जुलाई से एलटी वेंटिग लिस्ट वाले अभ्यर्थियों को दस्केतावेज सत्यापन के लिए बुलाया जायेगा।