DEHRADUNEDUCATIONUttarakhand

UKSSSC ने जारी किया इन पदों का विज्ञापन, ऐसे करें आवेदन

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा समूह ‘ग’ के अन्तर्गत कृषि विभाग में सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 विकास शाखा, अराजपत्रित के निम्नलिखित रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमन्त्रित किए जाते हैं:-पद नाम एवं विभाग का नाम

पदों की संख्यासहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 विकास शाखा, अराजपत्रित (कृषि विभाग))

अनिवार्य शैक्षिक अर्हताः-

भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय या संस्था से कृषि स्नातकोत्तर उपाधि
नोट:- रिक्तियों की संख्या बढ़ायी या घटायी जा सकती है।

आवेदन पत्र भरने से पूर्व अभ्यर्थी विज्ञापन में दिये गये “ऑनलाइन आवेदन किए जाने हेतु प्रक्रिया” का भलीभाँति अवलोकन कर लें। इस संबंध में विस्तृत विज्ञापन आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर अपलोड/ प्रसारित किया जा रहा है। उक्त पद हेतु अभ्यर्थियों की आयु सीमा 21 वर्ष से 42 वर्ष रखी गयी है। आवेदन पत्र भरने में सहायता के लिए Toll Free No. 9520991172 Whatsapp No 9520991174 या आयोग की या chayanayog@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं। e.mail idऑनलाइन आवेदन पत्र (ONLINE APPLICATION) भरने हेतु महत्वपूर्ण तिथियां निम्नवत् हैं:-

विज्ञापन प्रकाशन की तिथि 03.10.2023

ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भ तिथि. 05.10.2023

ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि. 05.11.2023

Related Articles

Back to top button
Translate »