पेपर भर्ती लीक के विरोध में दून से पहाड़ तक गरजे युवा
पेपर भर्ती लीक के विरोध में दून से पहाड़ तक गरजे युवा ने

फोटो कल रात का है
जिला अधिकारी कार्यालय उत्तरकाशी में भी मुख्यमंत्री के खिलाफ युवाओं ने किया प्रदर्शन
काली कमली से डीएम कार्यालय तक निकाली आक्रोश रैली
देहरादून/उत्तरकाशी। उत्तराखंड में पेपर लीक मामले में युवाओं का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है ओर यह आक्रोश देहरादून के बाद अब पहाड़ी क्षेत्रों में भी दिखाई देने लगा गया है उत्तरकाशी जिले के सैकड़ो बेरोजगार युवाओं ने उत्तराखंड क्रांति दल एवं उत्तराखंड स्वाभीमान मोर्चा के बैनरतले काली कमली धर्मशाला से जिला अधिकारी कार्यालय में पहुंच कर मुख्यमंत्री के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया इस दौरान युवाओ ने मुख्यमंत्री व सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए भर्ती परीक्षा को रद्द करने, सीबीआई जांच की मांग तथा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। युवाओं ने कहा सरकार बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है परीक्षा शुरू होते ही पेपर लीक हो रहा है। यह सरकार का फेलियर है ।सरकार नकल माफियाओ में लगाम लगाने में पूरी तरह नाकाम रही है युवाओं ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है अगर आरोपियों में कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो युवा सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे मामले में सरकार के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा कहा युवाओं के भविष्य के साथ किसी भी कीमत पर खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा साथ ही युवाओं ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।