EDUCATIONPOLITICSUTTARAKHAND

UKSSSC   PAPER   LEAK : किन लोगों को बचा रही है STF,तो अब खुल सकते हैं कई नेताओं के नाम…….

राज्य में हुए परीक्षा घोटाले में कई नेता अधिकारी भी अब लपेटे में आ सकते हैं। उत्तराखंड के हाई कोर्ट ने यूकेएसएसएससी परीक्षा घोटाले में उस याचिका पर सुनवाई की, जो उपनेता प्रतिपक्ष भुवनचंद्र कापड़ी ने दाखिल की है. इस याचिका में कापड़ी ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हुए तर्क प्रस्तुत किए हैं। तो अब इस याचिका पर अगली सुनवाई 12 सितंबर को होनी है।

तो विधानसभा में कांग्रेस की ओर से प्रतिपक्ष के उपनेता भुवन कापड़ी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा है कि इस परीक्षा घोटाले में कई बड़े लोग शामिल हैं लेकिन एसटीएफ सिर्फ मास्टरों, बाबुओं और छोटे लोगों को ही पकड़ रही है.  तो याचिका में सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा गया कि ये घोटाला 2 राज्यों में फैला है, तो कैसे इसकी जांच एसटीएफ से की जा सकती है। कापड़ी ने साफ कहा कि विभाग के मंत्री, अधिकारी और बड़े नेताओं को एसटीएफ बचा रही है।

हाईकोर्ट ने पूछा कि एसटीएफ किन लोगों को बचा रही है? कोई ऐसे नाम हैं, तो याचिकाकर्ता कोर्ट को बताएं? इस पर याचिकाकर्ता कापड़ी ने संशोधन के लिए कोर्ट से समय मांगा, तो कोर्ट ने 12 सितंबर तक का समय दिया. हांलाकि सरकार ने सुनवाई के दौरान कोर्ट में कहा कि याचिका मेंटेनेबल नहीं है, सिर्फ राजनैतिक कारणों से दाखिल की गई है।

 तो इधर, हाई कोर्ट में सीबीआई के वकील ललित शर्मा ने बताया कि सुनवाई के बाद याचिकाकर्ता को संशोधन का समय दिया गया है और कोर्ट ने पूछा है कि इस मामले में याचिकाकर्ता वो नाम सामने रखें, जिन पर उन्हें शंका है कि इन पर कार्रवाई नहीं हुई।

Related Articles

Back to top button
Translate »