EXCLUSIVE

UKSSSC पेपर लीक: युवाओं के आंदोलन के बीच त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की CBI जांच की मांग

अनीता राजेंद्र जोशी । उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले को लेकर राज्य में युवाओं का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेरोजगार युवा लगातार सीबीआई (CBI) जांच की मांग पर अड़े हुए हैं। इस बीच हरिद्वार से बीजेपी सांसद और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा बयान सामने आया है।

धामी सरकार जहां फिलहाल हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में एसआईटी (SIT) जांच करा रही है, वहीं सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने युवाओं का समर्थन करते हुए कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए।

उन्होंने साफ कहा कि जब तक बेरोजगारों के मन से शक और संदेह खत्म नहीं होगा, तब तक न्याय की उम्मीद अधूरी रहेगी। ऐसे में सीबीआई जांच से ही सच्चाई पूरी तरह सामने आ पाएगी और दोषियों को कड़ी सजा मिल सकेगी।

त्रिवेंद्र सिंह रावत का यह बयान धामी सरकार पर दबाव बढ़ाने वाला माना जा रहा है। अब देखना होगा कि सरकार युवाओं और अपने ही सांसद की मांग के बाद इस दिशा में क्या कदम उठाती है।

यह मामला राज्य के युवाओं के भविष्य और भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता से जुड़ा होने के कारण बेहद संवेदनशील बन चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »