मरीजों को लूटने का लगाया आरोप
देहरादून। अव्यवस्थाओं के आरोप में उत्तराखंड क्रान्ति दल ने मैक्स अस्पताल के मुख्य द्वार पर धरना दिया। इस दौरान अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दे दी। जिसके बाद पुलिस ने समझाने के बाद भी धरना पर आमादा यूकेडी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया।
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व करते हुए उक्रांद के संजय क्षेत्री ने बताया कि मौहम्मद ईशा के 22 वर्षिय पुत्र को सिर में दर्द के बाद वे दून पहुंचे। जिसके बाद वे मैक्स अस्पताल में डाक्टर को दिखाया तो डाक्टर ने ट्यूमर बताते हुए छोटे से ऑपरेशन के बाद ठीक होने का दावा किया।
परिवार बेटे को लेकर जब 15 जनवरी को मैक्स अस्पताल पहुंचा और 16 जनवरी को युवक का ऑपरेशन हुआ। जिसके बाद से युवक को होश नहीं आया। उन्होंने बताया कि पहले दो दिन तक अस्पताल महकमा यह कहकर टालता रहा कि खून का थक्का बन गया होगा। जबकि युवक कोमा पर चला गया और उसे होश नहीं आया। उक्रांद के पदाधिकारियों के अनुसार मुज्जफरनगर से 3 लाख रूपए इलाज के लिए लेकर दून पहुंचा यह परिवार अब तक 13 लाख रूपए खर्च चुका है।
बेटे के लिए उन्होंने अपना घर तक गिरवी रख दिया। इसके बाद भी बेटे के होश में न आने पर परिवार को अस्पताल के महकमे ने उसे दिल्ली एम्स ले जाने के लिए कहा। जिसके बाद जब परिवार बेटे को अस्पताल से निकालने लगे तो वे बेटे को छोडऩे के लिए 2 लाख रूपए और मांगने लगे।