CAPITAL
पुलिस महानिरीक्षक अनंत राम चौहान हुए सेवानिवृत्त, विदाई पार्टी आयोजित
- श्री चौहान को वर्ष-2011 में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित
देहरादून । पुलिस महानिरीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग देहरादून अनन्त राम चौहान आज अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपरान्त सेवानिवृत्त हुए। उनके सेवानिवृत्त होने पर पुलिस मुख्यालय में एक विदाई समारोह आयोजित किया गया, और शानदार सेवाकाल को सराहा गया।
समारोह में पुलिस महानिदेशक अनिल के. रतूड़ी, एडीजीपी अशोक कुमार, वी. विनय कुमार अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना व सुरक्षा, राम सिंह मीणा अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन, पीवीके प्रसाद पुलिस महानिरीक्षक जेल, संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक पीएम, एपी अंशुमन पुलिस महानिरीक्षक पीएसी, जीएस मार्तोलिया पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय आदि पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन श्वेता चैबे अपर पुलिस अधीक्षक अपराध अनुसंधान देहरादून द्वारा किया गया। विदाई समारोह में वकताओं ने श्री चौहान द्वारा पुलिस विभाग में अपने शानदार सेवाकाल के दौरान किए गये कार्यो की सराहना की तथा अपेक्षा की गयी कि भविष्य में भी उत्तराखण्ड पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ एवं मार्गदर्शन मिलता रहेगा।
अन्त में श्री चौहान ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग एवं कर्मठता के फलस्वरूप ही वह अपना सम्पूर्ण योगदान प्रदान करने में सफल हो सके। डीजीपी श्री रतूड़ी द्वारा श्री चौहान को एक प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया गया। श्री चौहान वर्ष 1989 में प्रान्तीय पुलिस सेवा मे चयनित हुए तथा उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, गजियाबाद, बिजनौर एवं उत्तराखण्ड के नैनीताल, देहरादून जैसे जनपदो में सेवायें दी।
वर्ष 2005 में भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नत होकर पुलिस अधीक्षक, उत्तरकाशी, चमोली, सीआईडी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के पद पर नियुक्त रहे। वर्ष 2014 में पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर पदोन्नत होकर कुमायूँ एवं अपराध अनुसंधान विभाग में नियुक्त रहे। श्री चौहान वर्ष 2014 से 2018 तक पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग देहरादून में नियुक्त रहे तथा वर्ष 2018 में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए। श्री चौहान को वर्ष-2011 में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।