10वीं में काजल प्रजापति ने और 12वीं में दिव्यांशी राज बनीं टॉपर
- सीएम ने सफल छात्रों उनके गुरूजनों और अभिभावकों को दी बधाई
- 10 वीं में खटीमा की छात्रा काजल प्रजापति ने पाए 98.4 प्रतिशत अंक
- 12 वीं में जसपुर निवासी छात्रा दिव्यांशी राज ने 98.4 पाकर किया बोर्ड टॉप
देहरादून : शनिवार सुबह 11 बजे निदेशालय में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने बोर्ड कार्यालय में परीक्षाफल घोषित करते हुए कहा कि हाईस्कूल का परिणाम 74.57 प्रतशत व इंटरमीडिएट का 78.97 फीसद रहा।ने उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी किया। पिछले साल की तरह इस बार भी लड़कियाें ने बाजी मारी है।माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने बोर्ड कार्यालय में परीक्षाफल घोषित करते हुए कहा कि हाईस्कूल का परिणाम 74.57 प्रतशत व इंटरमीडिएट का 78.97 फीसद रहा।
हाईस्कूल में खटीमा की छात्रा काजल प्रजापति ने 98.40 फीसद अंक के साथ और नानकमत्ता के रोहित जोशी ने 98 फीसद अंक के साथ बालकों में टॉप किया है, जबकि इंटर में जसपुर की छात्रा दिव्यांशी राज ने 98.4 फीसद अंक के साथ टॉप किया। इंटर में खटीमा के सचिन चन्द्र ने 97.40 फीसद अंक के साथ बालकों में टॉप किया है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् द्वारा शनिवार को जारी हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट एवं सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणामों में सफल छात्र छात्राओं, उनके गुरूजनों और अभिभावकों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दौर प्रतिस्पर्धात्मक उत्कृष्टता का है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि प्रदेश की युवा शक्ति अपनी योग्यता, प्रतिभा, कड़ी मेहनत के द्वारा नए भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देगी। जिन छात्र-छात्राओं को परीक्षा में आशानुरूप अच्छे परिणाम नही मिले हैं, उनका भी हौसला बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अपेक्षानुसार परिणाम प्राप्त न करने वाले विद्यार्थियों को भी निराश होने की आवश्यकता नही है। वे और अधिक संकल्प के साथ आगामी परीक्षाओं की तैयारी में जुट जाएं।
10वीं में खटीमा के राणाा प्रताप स्कूल की काजल प्रजापति ने उत्तराखंड टॉप किया है। इन्होंने 98.40 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं 12वीं में जसपुर की एसपीएमआईसी की दिव्याशीं ने 98.40 प्रतिशत के साथ उत्तराखंड टॉप किया है। इंटर में खटीमा के सचिन चन्द्र ने 97.40 फीसद अंक के साथ बालकों में टॉप किया है। हाईस्कूल में खटीमा की छात्रा काजल प्रजापति ने 98.40 फीसद अंक के साथ और नानकमत्ता के रोहित जोशी ने 98 फीसद अंक के साथ बालकों में टॉप किया है ।
उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में अल्मोड़ा के छात्र छात्राओं ने भी मैरिट में जगह बनाई है। विवेकानंद इंटर कालेज रानीधारा के वेदांग मेहता ने बोर्ड परीक्षा की मैरिट लिस्ट में पांचवा, गलभ जोशी ने छठा, द्वाराहाट की अजीता तिवारी ने सातवां, विवेकानंद के गौरव खनुलिया ने आठवां, जीवनधाम की निशा पाठक ने नवां, अभिषेक कुमार ने ग्यारंहवां, मुकेश डंगवाल ने तेरहवां, मोहित गडिया ने चौदहंवा, दीपक सती और दीपक कर्मयाल ने पंद्रहवां, बाड़ेछीना की ईशा बिष्ट ने भी पंद्रहवां, विवेकानंद के दीपक बिष्ट ने सोलहंवा, चिनमय पंत और विनोद तिवारी ने अठारहवां व गौरव पंत ने बीसवां स्थान प्राप्त किया है।
परीक्षार्थी अपना रिजल्ट(result) सरकारी ऑफिशियल वेबसाइट www.ubsc.uk.gov.in या www.uaresult.nic.in पर देख सकते हैं। बता दें कि 26 मार्च 2018 को परीक्षा संपन्न होने के बाद करीब 2000 अध्यापकों ने इन कॉपियों का मूल्यांकन किया था आपको बता दें कि हर साल उत्तराखंड बोर्ड में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों के मुकाबले अधिक होता है।
इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। बता दें कि 2014 में 10वीं का पास प्रतिशत 67.40% रहा। ये बढ़कर 2015 में 70.68% पहुंचा। 2016 में यह बढकर 73.47 और 2017 में बढ़कर 73.67 फीसदी हो गया। इस साल बढ़ाकर 74.57 प्रतिशत रहा है।
वहीं 12वीं का पास रिजल्ट भी हमेशा बढ़ते क्रम में देखा गया है, 2014 में 12वीं का पास प्रतिशत 70.39% रहा, 2015 में यह बढ़कर 74.54% हो गया, उसके बाद 2016 में 78.41% तो 2017 में बढ़कर 78.89% हो गया। इस साल 12वीं का रिजल्ट 78.98 प्रतिशत रहा।
उत्तराखंड के 1309 स्कूलों में पांच मार्च से परीक्षाएं शुरू हुई थीं, जो 26 मार्च को संपन्न हुईं। 30 मूल्यांकन केंद्रों में एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक मूल्यांकन का काम पूरा हो चूका था। इसके बाद बोर्ड की टीम ने परीक्षाफल की तैयारियां भी पूरी कर ली है। शिक्षा बोर्ड के सभापति डॉ. आरके कुंवर ने बताया कि? इस वर्ष 10वीं में 149445 और 12वीं में 132381 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।