UTTARAKHAND

दो विशेषज्ञ चिकित्सकों का चौखुटिया सीएचसी में किया गया तबादला

अल्मोड़ा: दो विशेषज्ञ चिकित्सकों का चौखुटिया सीएचसी में किया गया तबादला

अल्मोड़ा। जिला अधिकारी अल्मोड़ा के पत्रांक संख्या 394/सत्रह-ए०जे०ए०/2024-25  23 अक्टूबर 2025 तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा के आदेश पत्र संख्या 2/2025-26  23 अक्टूबर 2025 के अनुपालन में स्वास्थ्य विभाग ने दो विशेषज्ञ चिकित्सकों का तबादला कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ. मनीष पंत, बाल रोग विशेषज्ञ, एवं डॉ. कृतिका भंडारी, स्त्री रोग विशेषज्ञ, को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चौखुटिया, अल्मोड़ा में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं संचालित करने हेतु तैनात किया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा डॉ. एन.सी. तिवारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, दोनों चिकित्सकों को अपने वर्तमान पद से कार्यमुक्त करते हुए अविलंब चौखुटिया सीएचसी में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

साथ ही, अधोहस्ताक्षरी के पूर्व आदेश संख्या 862/2025-26,  23 अक्टूबर 2025 को अग्रिम आदेश तक निरस्त कर दिया गया है।

इस संबंध में प्रतिलिपि प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई है।

Related Articles

Back to top button
Translate »