Two smugglers arrested with 69 pouches of raw liquor
लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: एसएसपी ने जनपदभर में संचालित नशा मुक्ति अभियान के तहत बिन्दुखत्ता चौकी पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 69 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। साथ ही अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त बाइक को भी एमवी एक्ट में सीज कर दिया है वहीं पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
देहरादून: शिक्षा विभाग की सख्ती! 256 निजी स्कूलों में मारे छापे
इधर बिन्दुखत्ता चौकी प्रभारी गुरविंदर कौर ने बताया कि पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त पर थी तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक तस्कर खुरियाखत्ता में कच्ची लेकर आ रहा है जिसके बाद पुलिस ने बताये गए स्थान पर चैकिंग अभियान चलाया जहां पुलिस को एक व्यक्ति वनमाता मंदिर की तरफ से बाइक पर आता दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर वह भागने लगा पुलिस ने कुछ ही दूरी पर उसको दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम इंद्र सिंह बोरा पुत्र रविन्द्र सिंह बोरा निवासी इंदिरा नगर द्वितीय बिन्दुखत्ता का बताया। तलाशी में बाइक से 35 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई।
इसके अलावा पुलिस ने बोड़खत्ता में छापेमारी कर एक व्यक्ति को और गिरफ्तार किया जिसके पास से 34 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम हरि सिंह पुत्र देव सिंह निवासी बोड़खत्ता बिन्दुखत्ता बताया। पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के पास से 69 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई हैं। इसके साथ ही पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कारवाई शुरू कर दी।
यातायात नियम तोड़ने पर अब केवल चालान भरकर नहीं छुड़ा पाएंगे पीछा, देखनी होगी फिल्म, पढ़िए पूरी खबर
वहीं पुलिस टीम में मुख्य रूप से चौकी प्रभारी गुरविंदर कौर, कांस्टेबल कमल बिष्ट, राजेश कुमार, वीरेंद्र सिंह मौजूद रहे इधर चौकी प्रभारी गुरविंदर कौर ने कहा कि क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों की धरपकड़ को लेकर अभियान आगे भी जारी रहेगा।