अलकनंदा नदी में बहे दो सगे भाई! परिजनों में हड़कंप, सर्च ऑपरेशन जारी
Two real brothers were swept away in the Alaknanda river! Stir in family members, search operation continues
जनपद पौड़ी के देवप्रयाग थाना क्षेत्र अंतर्गत अलकनंदा नदी में दो नाबालिग सगे भाइयों बहने से परिवार में हड़कंप मच गया है। जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है। मगर दोनों भाइयों का अभी तक नदी में कुछ भी सुराग नही लगा। थाना देवप्रयाग पुलिस के मुताबिक 12 वर्षीय आदेश और 8 वर्षीय अभिषेक अपने दो दोस्तों के साथ अलकनंदा नदी के किनारे खेलने के लिए गए।
बड़ी खबर देहरादून: राज्य कैबिनेट की बैठक 10 को, इन मुद्दों पर लग सकती है मोहर
इस दौरान अभिषेक का पैर फिसला और वह नदी में जा गिरा। जिसे बचाने के लिए आदेश ने भी अपनी जान की परवाह किए बगैर नदी में छलांग लगा दी। नजारा देखने के बाद दोनों दोस्त डरकर गांव पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद सूचना प्रशासन के पास पहुंची। जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम जल पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाना शुरू किया।
उत्तराखंड: यहाँ आबकारी निरीक्षक सस्पेंड! जानिए क्या हैं मामला.?
एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि नदी के किनारे परिजन भी गांव वालों के साथ मिलकर बच्चों की खोजबीन करने में लगे हैं। पौड़ी की एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि बच्चों की तलाश के लिए जल पुलिस और एसडीआरएफ हर संभव प्रयास कर रही है।