छमाही परीक्षा में पास हुई त्रिवेंद्र सरकार

- अमित शाह थपथपा गये मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत की पीठ
- मोदी के फार्मूले से देश में खुशहाली का माहौल
- सरकार ने बीते छह माह के दौरान राज्य में खनन, शराब माफियाओं की लूट पर लगाया अंकुश
- अब विरोधी भी भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगा पा रहे
- भाजपा ने खत्म की देश में जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की नीति
- अर्थव्यवस्था के समानांतर चल रहे कालेधन के व्यापार पर लगा अंकुश : अमित शाह
देहरादून : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि तीन सालों में मोदी सरकार ने साढ़े चार करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनवाये वहीँ मोदी सरकार ने मात्र 3 साल में 29.5 करोड़ गरीबों के बैंक खाते खोलने का काम किया है। उन्होंने कहा भाजपा ने देश में जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की नीति को खत्म किया है। उन्होंने कहा कि देश में 19,000 गांव ऐसे थे जहाँ बिजली नहीं पहुंची थी, मोदी सरकार ने इन तीन सालों में देश के 14,000 से ज्यादा गांवों में बिजली पहुंचाने का काम कर दिया है। शाह ने कहा सरकार ने पिछले तीन साल में उत्तराखंड में रेलवे विकास के लिए 15 हजार करोड़ रुपये देने का काम किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य की त्रिवेंद्र सरकार को छमाही परीक्षा में पास करते हुए कहा कि इन छह महीनों में भाजपा की सरकार ने खनन माफियाओं से उत्तराखंड को मुक्ति दिलाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इन छह महीनों के अन्दर उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने उत्तराखंड की जनता को भू-माफियों से मुक्त करने का काम भी किया है। अमित शाह ने प्रदेश सरकार के मुखिया त्रिवेंद्र रावत की पीठ थपथपाते हुए उम्मीद जताई कि वे चुनाव के दौरान जनता से किए गए वायदों पर खरा उतरेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए पार्टी ने एजेंडा तैयार किया है, उसे पांच वर्षों के दौरान पूरा कर लिया जाएगा।
देहरादून : बीते दो दिनों से सूबे की सरकार और संगठन की नब्ज टलोल रहे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फार्मूले से न केवल देश में खुशहाली का माहौल कायम हो रहा है, बल्कि कई देश उनके इस फार्मूले को अपना रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार की विकास योजनाओं के संबंध में भी जानकारी दी और साथ ही यह भी कहा कि देश में विकास की लहर है।जिसके चलते देश कि जीडीपी बढ़ी है। उन्होंने कहा मोदी ब्रांड इंडिया बनाने में सफल हुए हैं। सर्जिकल स्ट्राइक से दुनिया को यह पता चला है कि भारत अपने सम्मान के लिए किसी सीमा तक जा सकता है। उन्होंने कहा अब पूरी दुनियां यह मानने को तैयार है कि अमेरिका के बाद भारत ही एक मात्र ऐसा देश है, जो प्रतिबद्धता को लेकर कहीं भी जा सकता है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने भारत की संस्कृति को दुनियां भर में पहुंचाने का काम किया।
उन्होंने कहा बीते तीन साल के भीतर देश के अंदर आमूल-चूल परिवर्तन देखने को मिले। भाजपा ऐसी सरकार के बाद केंद्र में सत्ता में आई जिसके घपले-घोटाले ही 12 लाख करोड़ के थे, लेकिन अब विरोधी भी भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगा पा रहे हैं।उन्होंने कहा जिस समय मोदी ने देश कमान संभाली थी उस समय देश के 19 हजार गांव में बिजली थी ही नहीं लेकिन मोदी सरकार के केंद्र में आने के बाद अब तक 14 हजार गांवों में बिजली पहुंचा दी गई है।शेष गांवों तक अगले वर्ष तक बिजली पहुंचाये जाने पर कार्य द्रुत गति से चल रहा है।वहीँ उन्होंने कहा हमारे देश के अधिकाँश गांवों में शौचालयों की कमी थी , माँ -बहनों को खुले में शौच जाना मज़बूरी थी लेकिन केंद्र सरकार के जागरूकता अभियान के बाद वर्ष 20 22 तक देश के हर घर में बिजली और शौचालय की व्यवस्था किये जाने के लिए सरकार कृत संकल्पित है।
उन्होंने कहा कि देश में पहली बार नोटबंदी, बेनामी संपत्ती कानून, मनी ट्रांजेस्शन का डिजिटलाईजेशन से अर्थव्यवस्था के समानांतर चल रहे कालेधन के व्यापार पर अंकुश लगा है और जनता में डिजिटल ट्रांसजेक्शन का चलन बढ़ा है। उन्होंने कहा देश की राजनीति में जातिवाद, वंशवाद और तुष्टिकरण को भाजपा ने समाप्त किया है। उन्होंने उत्तराखंड के परिपेक्ष्य में कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य को मिलने वाली केंद्रीय सहायता को 36343 से बढ़ाकर 49147 कर दिया है। उन्होंने कहा आल वेदर रोड से टूरिज्म के साथ -साथ धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। वहीं उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सैन्य बाहुल्य राज्य है लिहाज़ा केंद्र सरकार द्वारा बहुप्रतीक्षित वन रेंक वन पेंशन का सबसे ज्यादा लाभ इसी राज्य को मिला है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत कि पीठ थपथपाते हुए उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार ने बीते छह माह के दौरान राज्य में खनन, शराब माफियाओं की लूट पर अंकुश लगाया है । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आने वाले दिनों में चुनावी घोषणापत्र के अनुरूप विकास कार्य करने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी पांच साल के भीतर उत्तराखंड की स्थिति विकसित राज्यों में शुमार होगा।