POLITICSUttar PradeshUttarakhand

हरिद्वार के विकास के लिए त्रिवेंद्र रावत की पहल: योगी आदित्यनाथ से मुलाकात में उठाए अहम मुद्दे

हरिद्वार के विकास के लिए त्रिवेंद्र रावत की पहल: योगी आदित्यनाथ से मुलाकात में उठाए अहम मुद्दे

सांसद त्रिवेंद्र रावत के प्रयास से हरिद्वार को मिलेगी नई गति: आईआईटी रुड़की विस्तार और सिंचाई परियोजनाओं पर हुई चर्चा

लखनऊ: हरिद्वार के सांसद और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र हरिद्वार से जुड़े तीन महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की

राजनीति का असल आधार काम-काज है जब बाते हवा- हवाई ना हो काम करने की चाहत हो तब मैदान में सांसद त्रिवेंद्र रावत हो तो कहना अतिश्योक्ति ना होगा कि हरिद्वार को विकास पथ पर अग्रसर करने में सांसद त्रिवेंद्र रावत के प्रयास कोई कोर कर छोड़ रहें हैं।

 

हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अपने संसदीय क्षेत्र हरिद्वार से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।

 

मुलाकात के दौरान सांसद त्रिवेंद्र रावत ने तीन प्रमुख मुद्दों पर सीएम योगी का ध्यान आकर्षित किया-

 

IIT रुड़की परिसर का विस्तार – IIT रुड़की परिसर के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की भूमि को संस्थान को उपलब्ध कराने का अनुरोध, ताकि शोध, नवाचार एवं उच्च शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक प्रगति सुनिश्चित हो सके।

 

इकबालपुर-नागल सिंचाई परियोजना – किसानों की उत्पादकता एवं सिंचाई सुविधा को मज़बूत बनाने हेतु त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया, उनसे आग्रह किया।

 

रुड़की–मंगलौर नहर विकास – नहर के किनारे किसानों की सुविधा एवं क्षेत्रीय विकास के लिए ठोस एवं दीर्घकालिक योजना बनाने का अनुरोध किया।

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सांसद द्वारा उठाए गए विषयों पर गंभीरता से विचार करते हुए हरसंभव सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया।

सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि इन पहलों से क्षेत्रीय विकास को नई गति मिलेगी और किसानों एवं युवाओं दोनों को व्यापक लाभ प्राप्त होगा, किसानों एवं युवाओं के कल्याण के लिए हम पूरी तरह से कटिबद्ध हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »