देहरादून । टिहरी जिले के प्रतापनगर-कंगसाली-मदननेगी मोटर मार्ग पर बच्चों को लेकर स्कूल जा रहे मैक्स वाहन के अनियंत्रित होकर खाई में गिर जाने से हादसे में नौ बच्चों की असमय मौत की खबर ने मन को झकझोर कर रख दिया।
इस हादसे 11 बच्चे घायल हैं। इस दुखद समय में हमारी शोक संवेदना उन परिवारों के साथ है। जिन परिवारों ने इस हादसे में अपने नौनीहालों को खो दिया।
जो बच्चे इस हादसे में घायल है। हम उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। हम निवेदन करना चाहेंगे कि कृपया पहाड़ी क्षेत्रों में वाहनों में उतने लोगों बिठाएं जितने लोगों को बिठाने की अनुमति है। गाड़ी चलाते समय किसी भी तरह की लापरवाही न करें। ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके। हम टिहरी स्कूल बस सड़क हादसे में मृतक मौत बच्चों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। ओउ्म शांति
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !