DEHRADUNUTTARAKHAND

धरती माँ का श्रंगार हैं पेड़ पौधे, इसकी सुंदरता बनाना हमारा कर्तव्य – त्रिवेन्द्र

धरती माँ का श्रंगार हैं पेड़ पौधे, इसकी सुंदरता बनाना हमारा कर्तव्य-त्रिवेन्द्र

देहरादून। भाजपा महानगर देहरादून द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाभियान एक पेड़ मां के नाम के अन्तर्गत आज मेहूवाला ऋषि विहार के हरबश वाला क्षेत्र में मुख्य अतिथि के रूप में हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनता के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर त्रिवेन्द्र ने से कहा कि पेड़ पौधे धरती माँ का श्रंगार हैं, इसकी सुंदरता बनाये रखना हम सब का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से पर्यावरण असंतुलित होता जा रहा है उसे देखते हुए हम सब मिलकर संकल्प लें कि हम ऐसे पौधे रोपित करें जो ब्लैक कार्बन को अत्यधिक मात्रा में अवशोषित करते हैं जिसमें पीपल, बरगद, नीम, पिलखन आदि शामिल हैं। इस वर्ष देखा गया कि देहरादून का तापमान 35 डिग्री से बढ़कर 45 डिग्री पहुंच गया है,जिसने गर्मी के सारे रिकॉर्ड तोड़ डालें।

उन्होंने कहा कि एक पेड़ दस पुत्रों के समान होता है, इसलिए हम वृक्षों के रक्षक बने वृक्षारोपण करें। उन्होंने कहा हमें पेड़ों को अत्यधिक संख्या में लगाने होंगे जिससे धरती माँ का प्राकृतिक सौंदर्य और संतुलन बना रहे। भाजपा महानगर उपाध्यक्ष और हरेला कार्यक्रम के जिला संयोजक रतन सिंह चौहान ने बताया कि वृक्षारोपण करने से पहले त्रिवेन्द्र सिह जी ने सभी क्षेत्रवासियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। रतन सिंह चौहान ने बताया कि पूरे महानगर देहरादून में 927 बूथ है पार्टी ने संकल्प लिया है कि प्रत्येक बूथ पर 11 -11 पेड़ कार्यकर्ता लगाये गए।

इस अवसर पर निवर्तमान मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा ने भी वृक्षारोपण अधिक से अधिक करने का आह्वान किया। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष वासु देव जखमोला पूर्व पार्षद उषा चौहान, मुकेश चौहान बी ङी सी, राहुल चौहान, मनोहर लाल, पवन कुमार, राजकुमार, मनोज बङोनी, अनार सिह, पूनम ममगयी, विमला राणा, मंजू भंडारी, मजू दसेला, पवन दिवाकर, सचिन वालिया,दया राम, नीरज शर्मा आदि सेंकड़ों कार्यकर्ताओं ने पेड़ लगाने का कार्य किया.

Related Articles

Back to top button
Translate »