EXCLUSIVE
सवालों के घेरे में शासन स्तर से डाक्टरों के तबादले !

विभागीय सचिव कर रहे हैं अधिकारों का बेजा इस्तेमाल
महानिदेशक स्वास्थ्य के अधिकारों का खुद ही कर रहे इस्तेमाल
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
जौनसार बावर जनजाति कल्याण समिति के लोग सीएम से मिलेंगे
जनहित में तत्काल डॉक्टर का स्थानांतरण रोकने की मांग उठाई
जौनसार बावर जनजाति कल्याण समिति ने सीएचसी चकराता में तैनात सर्जन डॉ. नरेंद्र चौहान का स्थानांतरण जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग किये जाने का विरोध किया है। समति ने कहा कि डॉ. चौहान का स्थानांतरण राजनीति से प्रेरित है। कहा कि चौहान के स्थानांतरण से क्षेत्र की जनता में आक्रोश है। जिसके खिलाफ एक प्रतिनिधिमंडल अनुसूचित जाति जनजाति आयोग और मुख्यमंत्री को मिलेगा।
समिति के महामंत्री मोहन सिंह चौहान ने कहा कि डॉ. नरेंद्र चौहान चकराता सीएचसी में तैनात हैं। चकराता पहले ही दुर्गम क्षेत्र है। इसके अलावा डॉ. चौहान चकराता के अलावा सीएचसी विकासनगर में भी संबद्ध होने के कारण दोनों अस्पतालों में लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। क्षेत्र की ग्रामीण जनता को छोटे बड़े आपरेशन के लिए देहरादून के महंगे अस्पतालों में जाने के बजाय घर में सरकारी सेवा पर घर में ही उपचार मिलता है। समिति के महासचिव ने कहा कि चौहान का ट्रांसफर रुटीन ट्रांसफर नहीं है। बल्कि पूरे उत्तराखंड में अकेले उनके आदेश हुए हैं। कहा कि डा. चौहान को परेशान करने के लिए स्थानांतरण किया गया है। जिसका नुकसान जनता को उठाना पड रहा है। कहा कि समति इस सबंध में एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देगी। इसके अलावा सीएम और एससी/एसटी आयोग में भी डॉ. चौहान के उत्पीड़न किये जाने की शिकायत करेगी। कहा डॉ. चौहान का स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से जनहित में रोका जाना चाहिए।