ENTERTAINMENT

उत्तराखण्डी गीत ”डोलमा स्याळी” का विमोचन

शूटिंग कश्मीर, लद्दाख नीति माणा, हिमाचल व हर्सिल में हुई 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून । उत्तराखंडी गीत डोलमा स्याली का एक स्थानीय रेस्टोरेंट में विमोचन किया गया। इस मौके पर रंगकर्र्मी एचपीएस नेगी, संगीतकार संजय कुमोला और स्वर कोकिला मीना राणा, वरिष्ठ समाजसेवी उदित घिल्डयाल, राजेंद्र रावत व बलदेव राणा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उदित घिल्डयाल द्वारा बताया गया कि यह गाना वीडियो में फिल्माया गया है। इसकी शूटिंग कश्मीर, लद्दाख नीति माणा, हिमाचल व हर्सिल मे की गई है। बताया कि इस गाने में  उत्तराखंड की लोक संगीत की भावना व जीजा साली के साथ एक मजाकिया सीन फिल्माया गया है।

इसमें मुख्य सिंगर  दरबान नेथवाल और मीना राणा है। संगीत संजय कुमोला द्वारा दिया गया जो कि अपने में ही एक पहचान है। बताया कि जो हमारे लोकगीत व वाघ यंत्र हैं उनसे छेड़छाड़ ना हो यह इस गीत में दर्शाया गया है इसको सुनने के बाद लोगों को काफी पसंद आएगा।

Related Articles

Back to top button
Translate »