UTTARAKHAND

दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रैक्टर-ट्राली और पिकअप की भिड़ंत में चार मजदूरों की मौत, तीन घायल

उत्तराखंड।

नानकमत्ता में शनिवार सुबह ट्रैक्टर-ट्राली और पिकअप वाहन की भिड़ंत में यूपी के संभल जिले के चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हैं।

नानकमत्ता में शनिवार सुबह ट्रैक्टर-ट्राली और पिकअप वाहन की भिड़ंत में यूपी के संभल जिले के चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हैं। जानकारी के मुताबिक संभल जिले के हसनगढ़ निवासी गुरुमुख (17) पुत्र राजेंद्र, शीशपाल( 22 ) पुत्र महावीर, जयवीर पुत्र धर्मेन्द्र, जयवीर (31) पुत्र श्यामलाल, पुरुषोत्तम व अमरोहा निवासी अखिलेश सड़ासड़ीया से दीवाली मानने घर लौट रहे, तभी नानकसागर डेम से पहले मोड पर सामने से तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर ट्राली पलट गई।

हादसे में ट्रैक्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में सातों मजदूर गंभीर रूप से घायल रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची नानकमत्ता पुलिस ने 108 को फोन कर बुलाया और सातों को उप जिला अस्पताल खटीमा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अखिलेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि गुरुमुख व जयवीर पुत्र श्यामलाल की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई।

शीशपाल की हालत गंभीर होने पर उसे हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया। 108 एंबुलेंस से ले जाते समय शीशपाल की सितारगंज में मौत हो गई। जयपाल पुत्र धर्मेन्द्र, प्रदीप व पुरुषोत्तम का इलाज शुरू कर दिया गया है। चारों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है

 

Related Articles

Back to top button
Translate »