दर्दनाक हादसा: 3 गाड़ियों पर बोल्डर गिरने से 4 की मौत, 2 यात्री घायल, रेस्क्यू जारी
Tragic accident: Three vehicles buried in debris, 4 dead! 6 injured
उत्त्तरकाशी : उत्तराखंड के उत्तरकाशी से दुःखद खबर
गंगोत्री से लौटते समय दर्दनाक हादसा।
उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग गरम कुंड गंगनानी सुनागर के पास पहाड़ी से मलबाऔर बडे-2 बोल्डर गिरने से एक टेंपो ट्रैवल्स और दो छोटी गाड़ी मलबे के नीचे दबी।।
ब्रेकिंग : देहरादून में कल फिर बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी
हादसे में 4 लोगों की मृत्यु की सूचना
सभी घायलों को सीएचसी भटवाड़ी में कराया गया भर्ती
एसडीआरएफ द्वारा रेस्कयू कार्य अभी भी जारी 3 डेड बॉडी रिकवर गाड़ी में फंसे एक शव निकालने प्रयास जारी।।
लगातार हो रही है भारी बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त
गंगा और यमुना सहित सहायक नदियों व गाड़ गदेरे उफान
मध्यप्रदेश इंदौर के थे तीर्थ यात्री
गंगोत्री नेशनल हाईवे में सूनगर के पास एक टैम्पो ट्रेवल्स और दो छोटे वाहनों पर चट्टानी मलवा गिरने से एक महिला सहित 4 तीर्थयात्रियों की मौत, जबकि 6 घायल
नजदीकी अस्पताल भटवाड़ी में चल रहा उपचार
इन तीनो वाहनों में 22 लोग थे सवार
सुरक्षित यात्रियों को घटनास्थल के नजदीक होटलों में ठहराया
रेस्क्यू में आपदा प्रबंधन स्वयंसेवक, पुलिस, SDRF, अग्निशमन सहित स्थानीय लोग जूटे, नेशनल हाईवे जगह जगह बंद
एसडीआरएफ रेस्क्यू कार्य में जुटी।।
आपदा प्रबंधन स्वयंसेवक राजेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी व जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के निर्देश पर घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू शुरू हो गया था।
पुलिस,एसडीआरएफ, अग्निशमन सहित स्थानीय लोगो ने घायलों को व अन्य यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया था।